पाकिस्तान का साथ देकर बुरा फंसा तुर्की! भारत के लोग सिखाएंगे सबक

पाकिस्तान का साथ देकर बुरा फंसा तुर्की! भारत के लोग सिखाएंगे सबक

Turkiye VS India: भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर तो हो गया है लेकिन इस दौरान एक बड़ी बात जो सामने आई वो है तुर्की का भारत के खिलाफ खुलकर पाकिस्तान का साथ देना। पाकिस्तान इसी देश के दम पर उछल रहा था। तुर्की ने भारत पर हमला करने के लिए पाकिस्तान को हथियार पहुंचाए थे जो भारतीय सेना की ताकत के सामने फिसड्डी साबित हुए। पाकिस्तान ने भारत पर हमला करने के लिए तुर्की के ड्रोन का ही इस्तेमाल किया था। ऐसे में अब भारत में तुर्की का विरोध शुरू हो गया है।

जब भूकंप से हिले तुर्की ने भारत को कहा था 'दोस्त'

जब से तुर्की ने पाकिस्तान के प्रति अपना समर्थन दिखाया, तब से ही भारतीय नागरिकों ने इसे ट्रेवल लिस्ट से हटा दिया है। ये एक तरह का बॉयकॉट है, ताकि पाकिस्तान का समर्थन करने वालों की अक्ल ठिकाने आए। ये वही तुर्की है जिसने एक समय में भारत को अपना सच्चा दोस्त बताया था। फरवरी 2023में भारत में तुर्की के राजदूत फिरात सुनेल ने कहा था, ''दोस्त तुर्किए और हिंदी में एक कॉमन शब्द है... हमारे यहां तुर्किए में एक कहावत है कि जो जरूरत के समय मदद करे, वही सच्चा दोस्त होता है।' 

भारत ने शुरू किया था 'ऑपरेशन दोस्त'

बता दें कि 6फरवरी 2023को तुर्की में विनाशकारी भूकंप आए जिसमें 55,000से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी। तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूकंप के बाद तुरंत तुर्की को मानवीय मदद भेजने का ऐलान किया था। भारत ने तुर्की की मदद के लिए 'ऑपरेशन दोस्त' शुरू किया जिसके तहत तुर्की को मेडिकल सहायता भेजी गई थी। तुर्की में भारत का ऑपरेशन 10दिन तक चला था। इस दौरान भारत ने दिखा दिया था कि जब भी कोई मदद की गुहार लगाता है तो भारत मदद के लिए सबसे पहले पहुंचता है। लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच हुए तनाव के दौरान तुर्की ने जो किया है उससे भारतवासियों को काफी दुख पहुंचा है। सैन्य टकराव के दौरान तुर्की दुश्मन देश पाकिस्तान के साथ खड़ा नजर आया।

'तुर्की ने दोस्ती के बदले दिया धोखा'

भारत में तुर्की का बायकॉट शुरू हो गया है। आपको बता दें कि लाखों की संख्या में भारतीय पर्यटक तुर्की जाते हैं। इतना ही नहीं, तुर्की से भारत में बहुत सारे सामान आते हैं, जिसकी बंपर बिक्री यहां होती है। लेकिन दोस्ती के बदले तुर्की ने भारत को जो धोखा दिया है उससे भारतीय नागरिक भड़क गए हैं। लोगों ने अपनी भावनाएं जाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर जमकर पोस्ट किए हैं। पाकिस्तान का समर्थन करने पर #BoycottTurkey ट्रेंड शुरू हो गया है।

Leave a comment