ट्रंप दो हफ्तों में लेंगे ईरान पर हमले का फैसला, असमंजस में उलझे अमेरिकी राष्ट्रपति

ट्रंप दो हफ्तों में लेंगे ईरान पर हमले का फैसला, असमंजस में उलझे अमेरिकी राष्ट्रपति

Iran Israel War: ईरान और इजरायल के बिच छिड़ी जंग दुनिया को दो धड़ों में बांटती नजर आ रही है। इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान पर सैन्य कार्रवाई को लेकर अगले दो हफ्तों में अंतिम फैसला लेने का ऐलान किया है। व्हाइट हाउस के खबरों के अनुसार ट्रंप ने अपने सलाहकारों के साथ बैठक में ईरान पर हमले की योजना को मंजूरी दे दी है। लेकिन अंतिम आदेश देने से पहले वह ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर उसकी प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे हैं।
 
पूरा मामला क्या है?
इजरायल ने 13 जून को ईरान के परमाणु ठिकानों और सैन्य अड्डों पर हमले किए। जिसमें कई कमांडर और वैज्ञानिक मारे गए। जवाब में ईरान ने तेल अवीव और यरुशलम पर बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं। जिससे इजरायल में भारी नुकसान हुआ। इस संघर्ष में अब तक ईरान में 585 और इजरायल में 24 लोगों की मौत हो चुकी है। इसी बीच अमेरिका ने इजरायल का खुला समर्थन करने का फाइनल डिसीजन बहुत जल्द सुनाने वाला है। 
 
ट्रंप की दुविधा
ट्रंप ने पत्रकारों से कहा मैं हमला करूंगा या नहीं यह अगले हफ्ते या उससे पहले तय हो जाएगा। उन्होंने ईरान को चेतावनी दी कि उसका परमाणु कार्यक्रम पूरी तरह बंद होना चाहिए। लेकिन ट्रंप के कुछ समर्थक जैसे स्टीव बैनन, मध्य पूर्व में नई जंग के खिलाफ हैं। वे मानते हैं कि धमकी से ईरान बातचीत के लिए तैयार हो सकता है। ट्रंप ने यह भी दावा किया कि ईरान समझौता करना चाहता है लेकिन ईरानी सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने धमकियों को खारिज करते हुए कहा ईरान कभी खुद को सरेंडर नहीं करेगा।
 
वैश्विक प्रतिक्रिया
जी7 शिखर सम्मेलन में सदस्य देशों ने इजरायल का समर्थन किया और ईरान से तनाव कम करने की अपील की। और अमेरिका ने मध्य पूर्व में अपनी सैन्य उपस्थिति बढ़ा दी है। जिसमें दर्जनों फाइटर जेट्स और युद्धपोत तैनात किए गए हैं। ईरान ने भी अमेरिकी ठिकानों पर हमले की पुरी तैयारी कर ली है। जिसमें फतह-1 हाइपरसोनिक मिसाइल का इस्तेमाल शामिल है।

Leave a comment