‘वे इसे किसी न किसी तरह से सुलझा लेंगे’ भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव पर बोले ट्रंप

‘वे इसे किसी न किसी तरह से सुलझा लेंगे’  भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव पर बोले ट्रंप

नई दिल्लीपहलगाम में हुई आतंकी हमले की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कड़ी निंदा की। साथ ही उन्होंने इस हमले को बहुत बुरा बताया है। पत्रकारों से बातचीत करते हुए ट्रंप ने कहा कि कश्मीर विवाद वर्षों से चल रहा है, शायद उससे भी ज्यादा समय से। लेकिन मुझे यकीन है कि वे इसे किसी न किसी तरह से सुलझा लेंगे।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "मैं भारत के बहुत करीब हूं और मैं पाकिस्तान के भी बहुत करीब हूं, और कश्मीर में वह एक हजार साल से लड़ रहे हैं। कश्मीर विवाद वर्षों से चल रहा है, शायद उससे भी ज्यादा समय से। पुहलगाम हमले को लेकर ट्रंप ने कहा कि वह बुरा आतंकी हमला हमला था। उस सीमा पर 1,500 साल से तनाव है। यह वैसा ही रहा है, लेकिन मुझे यकीन है कि वे इसे किसी न किसी तरह से सुलझा लेंगे। मैं दोनों नेताओं को जानता हूं। पाकिस्तान और भारत के बीच बहुत तनाव है, लेकिन हमेशा से रहा है।

ट्रंप ने की थी मोदी से बातचीत

इससे पहले पहलगाम हमले के बाद ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत की थी। साथ ही इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए भारत को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया था। उन्होंने इस 'जघन्य हमले' के दोषियों को न्याय के कठघरे में लाने में भारत का समर्थन करने का आश्वासन दिया है।

पहलगाम में हुआ था आतंकी हमला

आपको बता दें कि 22 अप्रैल 2025 को जम्मू कश्मीर के पहलगाम के पर्यटक स्थल बैसारन घाटी में 26 लोगों की आतंकवादियों गोली मारकर हत्या कर दी। कश्मीर में पिछले दो दशकों में सबसे ज्यादा घातक माना जा रहा है। इस हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्तों काफी ज्यादा तनाव देखा जा रहाृ है।

Leave a comment