ट्रंप ने पुतिन को दिया जवाब, कहा- पहले अपने मुद्दे सुलझाएं, फिर मध्य पूर्व की चिंता करें

Donal Trump vs Putin: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के इजरायल-ईरान संकट में मध्यस्थता के प्रस्ताव को साफ तौर पर खारिज कर दिया है। ट्रंप ने कहा “पहले रूस-यूक्रेन युद्ध का समाधान करो। फिर मिडिल ईस्ट की चिंता करना। यह बयान ऐसे समय में आया है जब इजरायल और ईरान के बीच पिछले पांच दिनों से मिसाइल हमले जारी हैं।
पुतिन की मध्यस्थता की नजर
रूसी राष्ट्रपति कार्यालय के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने बताया कि पुतिन ने हाल ही में ट्रंप, इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियान से फोन पर बात की थी। पुतिन ने मिडिल ईस्ट में शांति के लिए रूस की मध्यस्थता की इच्छा जताई। लेकिन ट्रंप ने इस प्रस्ताव को गंभीरता से नहीं लिया और रूस-यूक्रेन युद्ध पर तंज कसते हुए पुतिन को अपनी काम ठीक करने की राय दी।
मिडिल ईस्ट में बढ़ता तनाव
इजरायल और ईरान के बीच संघर्ष 13 जून को शुरू हुआ। जब इजरायल ने ईरान के परमाणु और सैन्य ठिकानों पर हमले किए। जवाब में ईरान ने तेल अवीव और जेरूसलम सहित इजरायली शहरों पर 150 से अधिक बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं। इन हमलों में दोनों पक्षों को भारी नुकसान हुआ है। जिसमें ईरान के छह शीर्ष सैन्य जनरल और इजरायल में 10 नागरिकों की मौत हुई है।
अमेरिका की भूमिका
ट्रंप ने इजरायल का खुलकर समर्थन किया है और ईरान को चेतावनी दी कि वह परमाणु कार्यक्रम को पूरी तरह बंद करे। खबरों के अनुसार ट्रंप ने अपने सलाहकारों से ईरान पर संभावित हमले की योजना पर चर्चा की है लेकिन अंतिम फैसला अभी बाकी है। अमेरिका ने मिडिल ईस्ट में अपनी सैन्य उपस्थिति बढ़ा दी है, जिसमें तीसरा नेवी डिस्ट्रॉयर और एक एयरक्राफ्ट कैरियर ग्रुप की तैनाती शामिल है।
Leave a comment