ट्रंप ने एलन मस्क को दी बड़ी चेतावनी, कहा-Tesla चीफ डेमोक्रेट्स को फंड देना बंद करें

ट्रंप ने एलन मस्क को दी बड़ी चेतावनी, कहा-Tesla चीफ डेमोक्रेट्स को फंड देना बंद करें

Donald Trump vs on Musk: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के बीच तनातनी चरम सीमा पर पहुंच गई है। ट्रंप ने मस्क को खुली चेतावनी दी है कि यदि उन्होंने डेमोक्रेटिक उम्मीदवारों को आर्थिक सहायता देना जारी रखा, तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। यह विवाद तब शुरू हुआ जब मस्क ने ट्रंप के समर्थित "वन बिग ब्यूटीफुल बिल" की कड़ी आलोचना की और इसे नफरत का नाम दिया। इस बिल में टैक्स कटौती और इलेक्ट्रिक वाहन (EV) सब्सिडी में कमी जैसे प्रावधान शामिल हैं। जो टेस्ला को 1.2 अरब डॉलर का नुकसान पहुंचा सकते हैं।
 
विवाद की शुरुआत और बयानबाजी
ट्रंप और मस्क के बीच पहले घनिष्ठ संबंध थे। मस्क ने 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप के लिए 250 मिलियन डॉलर का योगदान दिया था और उनके अभियान में सक्रिय भूमिका निभाई थी। ट्रंप ने मस्क को डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE) का प्रमुख नियुक्त किया था। हालांकि, मस्क ने मई 2025 में इस पद से इस्तीफा दे दिया।जिसके बाद दोनों के रिश्तों में खटास बढ़ती गई।
 
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा "एलन की सरकारी सब्सिडी और कॉन्ट्रैक्ट्स खत्म करना बजट बचाने का सबसे आसान तरीका है।" उन्होंने मस्क पर डेमोक्रेट्स को फंडिंग देने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह रिपब्लिकन पार्टी के टैक्स बिल का विरोध करने वालों का समर्थन है। जवाब में मस्क ने X पर पोस्ट कियाकि"मेरे बिना ट्रंप चुनाव हार जाते" और ट्रंप की टैरिफ नीतियों को अमेरिकी अर्थव्यवस्था के लिए हानिकारक बताया।
 
टेस्ला पर असर और मस्क का जवाब
इस विवाद का टेस्ला पर गहरा असर पड़ा। गुरुवार को कंपनी के शेयर 14% तक गिर गए।जिससे निवेशकों में चिंता बढ़ गई। मस्क ने ट्रंप के बिल को "ऋण दासता विधेयक" करार दिया और अमेरिकियों से इसे रोकने के लिए कांग्रेस से संपर्क करने का आग्रह किया। उन्होंने यह भी दावा किया कि ट्रंप प्रशासन ने जेफरी एपस्टीन से जुड़ी फाइलें सार्वजनिक नहीं कीं क्योंकि उनमें ट्रंप का नाम है। जबकि यह पोस्ट बाद में हटा दी गई।
 
ट्रंप ने संकेत दिया है कि वे टेस्ला और स्पेसएक्स के सरकारी कॉन्ट्रैक्ट्स की समीक्षा कर सकते हैं। जो मस्क के कारोबार के लिए बड़ा झटका हो सकता है। वहीं दूसरी ओर मस्क ने एक नई पॉलिटिकल पार्टी बनाने का भी दावा किया। जिससे अमेरिकी राजनीति में और उथल-पुथल की संभावना बढ़ गई है।

Leave a comment