ट्रंप के दावों की खुली पोल! ईरान ने फिर दागी इजरायल पर मिसाइलें, 6 की मौत

ट्रंप के दावों की खुली पोल! ईरान ने फिर दागी इजरायल पर मिसाइलें, 6 की मौत

Iran Attack On Israel: इजरायल और ईरान के बीच में चल रहे युद्ध का आज 12वां दिन हैं। मंगलवार को अहले सुबह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान औऱ इजरायल के बीच सीजफायर का दावा किया। लेकिन उनके दावों की पोल चंद घंटों में ही खुल गई। ईरान ने मंगलवार को ईजरायल के कई शहरों पर मिसाइलें दागीं। इस हमले में 6 इजरायली नागरिकों की मौत हो गई है। साथ ही इजरायल के कई शहरों में लगातार सायरन का आवाज सुनाई दे रहे हैं। ऐसे में सवाल यह उठ रहा है कि ट्रंप किस सीजफायर की बात कर रहे हैं। गौरतलब है कि अमेरिका ने ईरान के तीन परमाणु ठिकानों को तबाह किया था, जिसके जवाब में सोमवार देर रात को ईरान ने कतर में स्थित अमेरिकी एयर बेसों को निशाना बनाया। हालांकि, इसमें किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ है।

ट्रंप ने सीजफायर की बात दोहराई

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एकबार फिर ईरान और इजरायल के बीच सीजफायर लागू होने का दावा किया। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, "इजराइल और ईरान करीब एक साथ मेरे पास आए और कहा, 'शांति!' मुझे पता था कि अब वक्त आ गया है। दुनिया और मिडिल ईस्ट ही असली विजेता हैं! दोनों राष्ट्र अपने भविष्य में जबरदस्त प्रेम, शांति और समृद्धि देखेंगे। उन्हें बहुत कुछ हासिल करना है और फिर भी, अगर वे धर्म और सत्य के मार्ग से भटक गए, तो उन्हें बहुत कुछ खोना पड़ेगा। इजरायल और ईरान का मुस्तकबिल असीमित है और महान वादों से भरा हुआ है। ईश्वर आप दोनों को आशीर्वाद दें!"

ईरान ने क्या कहा?

 ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने सीजफायर पर सोशल मीडिया पर लिखा, "अभी तक सीजफायर या सैन्य कार्रवाइयों को रोकने पर कोई समझौता नहीं हुआ है। लेकिन, अगर इजरायली हुकूमत ईरानी अवाम के खिलाफ अपने गैर-कानूनी हमले को सुबह 4 बजे तक रोक दे, तो हमारा इरादा इसके बाद जवाबी कार्रवाई जारी रखने का नहीं है।" उन्होंने लिखा, "हमारी ताकतवर फौजी ताकतों की सैन्य कार्रवाइयां, जो इजरायल को उसके हमले की सजा देने के लिए थीं, आखिरी लम्हे तक यानी सुबह 4 बजे तक जारी रहीं। तमाम ईरानियों के साथ मिलकर मैं हमारी बहादुर फौज का शुक्रिया अदा करता हूं, जो अपने प्यारे वतन की हिफाजत के लिए अपने खून के आखिरी कतरे तक तैयार रहती है और जिन्होंने दुश्मन के हर हमले का जवाब आखिरी लम्हे तक दिया।"

Leave a comment