
New GPS Toll System: 1 मई 2025 से हाईवे पर यात्रा करने का तरीका पूरी तरह बदलने वाला है। सरकार अब एक नया GPS बेस्ड टोल सिस्टम लाने की तैयारी कर रही है, जिसके बाद FASTag का इस्तेमाल धीरे-धीरे खत्म कर दिया जाएगा।
बता दें कि, इस नए सिस्टम के आने से लोगों को टोल प्लाजा पर रुकने की जरूरत नहीं पड़ेगी, न ही लंबी लाइनों में लगना होगा। इससे सफर ज्यादा तेज़ और आसान हो जाएगा।
NHAI कर रहा है तैयारी, टोल वसूली होगी स्मार्ट तरीके से
इस नए सिस्टम पर नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) काम कर रहा है। इसका मकसद है कि टोल वसूली में कोई झंझट ना हो और सब कुछ साफ-सुथरे और तेज़ तरीके से हो।
नितिन गडकरी का ऐलान: 15दिन में आएगी नई टोल नीति
हाल ही में एक कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि सरकार अगले 15दिनों में एक नई टोल नीति लेकर आएगी। उन्होंने कहा कि इस नए सिस्टम के आने के बाद टोल से जुड़ी दिक्कतें काफी हद तक खत्म हो जाएंगी।
हालांकि उन्होंने ज्यादा जानकारी नहीं दी, लेकिन यह साफ कर दिया कि GPS से जुड़ा नया सिस्टम पूरे देश में लागू किया जाएगा।
कैसे चलेगा ये GPS टोल सिस्टम?
इस नई तकनीक में हर गाड़ी में एक छोटी सी डिवाइस लगाई जाएगी, जो सैटेलाइट की मदद से गाड़ी की लोकेशन और दूरी को ट्रैक करेगी। जैसे ही आपकी गाड़ी हाईवे पर चलेगी, ये सिस्टम आपके सफर की दूरी मापेगा। फिर उसी हिसाब से टोल की रकम अपने आप कट जाएगी, जो सीधे आपके बैंक अकाउंट या मोबाइल वॉलेट से जाएगी।
FASTag की परेशानियों से मिलेगा छुटकारा
बता दें कि भारत में 2016में FASTag की शुरुआत हुई थी। ये सिस्टम RFID टेक्नोलॉजी पर चलता है। लेकिन इसमें कई दिक्कतें सामने आई हैं, जैसे स्कैनिंग में परेशानी, ट्रैफिक जाम, और टैग का गलत इस्तेमाल। अब इस नए GPS सिस्टम से इन सभी परेशानियों से छुटकारा मिलेगा और सफर और टोल दोनों का अनुभव बेहतर होगा।
Leave a comment