Today Weather Update: अप्रैल महीने के शुरूआत में ही गर्मी ने दिखाया अपना रंग, जारी हुआ येलो अलर्ट

Today Weather Update: अप्रैल महीने के शुरूआत में ही गर्मी ने दिखाया अपना रंग, जारी हुआ येलो अलर्ट

Today Weather Update: अप्रैल के महीन की शुरूआत में ही गर्मी ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया। राजधानी दिल्ली के तापमान में लगातार इजाफा हो रहा है। वहीं, मौसम विभाग ने दिल्ली में अगले छह दिनों में भीषण गर्मी और लू चलने की चेतावनी जारी की है। 5अप्रैल 2025से शुरू होकर 10अप्रैल तक दिल्ली में तापमान 42डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। इस दौरान तेज धूप और गर्म हवाओं के कारण लू की स्थिति बनी रहेगी।

मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर-पश्चिम भारत, जिसमें दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, और पश्चिमी उत्तर प्रदेश शामिल हैं, में अधिकतम तापमान में 2से 4डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है। दिल्ली में 6और 7अप्रैल को खासतौर पर तापमान 42डिग्री तक जाने की संभावना है। यह गर्मी अप्रैल के सामान्य तापमान से काफी अधिक है, और इसकी वजह लंबे समय तक बारिश न होना और शुष्क हवाएं हैं।

लू के लिए जारी किया येलो अलर्ट

लोगों को सलाह दी गई है कि वे दिन के समय, खासकर सुबह 10बजे से शाम 5बजे के बीच, बाहर निकलने से बचें। जरूरी होने पर हल्के रंग के ढीले कपड़े पहनें, सिर को ढकें और खूब पानी पीकर शरीर को हाइड्रेटेड रखें। मौसम विभाग ने लू के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, और 8अप्रैल के बाद पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है, जब तापमान 40डिग्री से नीचे आ सकता है। तब तक सावधानी बरतना जरूरी है।

दिल्ली की जनता पर दोहरी मार

दिल्ली में लोगों को गर्मी के साथ-साथ जहरीली हवा का समाना भी करना पड़ सकता है। बीते शुक्रवार को राजधानी हवा का स्तर 'खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया और शाम 4 बजे तक एक्यूआई 219 रहा। बताया जा रहा है कि अगले दो दिनों में हवा के स्तर में सुधार हो सकता है। खराब से मध्यम श्रेणी में हवा का स्तर आ सकता है।

Leave a comment