NAVRATRI 2021: नवरात्रि का आखिरी दिन आज, जानें पारण करने की विधि

NAVRATRI 2021: नवरात्रि का आखिरी दिन आज, जानें पारण करने की विधि

नई दिल्ली: नवरात्रि 2021 की आज आखिरी दिन है. आज शारदीय नवरात्रि का नौवां दिन है और आठवें दिन मां दुर्गा के नौवें दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है. इस दिन मां दुर्गा की षोडशोपचार पूजा करने के बाद हवन किया जाता है. देवी सिद्धिदात्रीकी पूजा करने से हर मनोकामना पूरी होती है. इस दिनलोग कन्या पूजन भी करते हैं

मां को सच्चे मन से पूजने वाले को मां की कृपा से जीवन में सुख, समृद्धि, सफलता, उन्नति और तरक्की​ मिलती है. मोक्ष का मतलब होता है हर मुसीबत से छुटकारा पाना. जो कोई भी उनकी पूजा करता है उसकी गोद हमेशा भरी रहती है . दुर्गा मां के नौवें रूप देवी सिद्धिदात्री को पीले या सफेद वस्त्र में सुहाग का सामान जैसे, लाल चूड़ी, महावर, लाल बिंदी, नेलपेंट, सेब और लाल फूल बांधकर चढ़ाने से संतान की प्राप्ति होती है.

आइए जानते है पूजा की विधि

देवी सिद्धिदात्री की वमी के दिन सूर्योदय से पहले उठकर स्नान कर लें और साफ वस्त्र धारण करें. इसके बाद नवमी के दिन मां भगवती के नौवें स्वरूप मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है. मां को फल, फूल, पान, सुपारी अक्षत और सिंदूर अर्पित करें और हवन करने के बाद कन्या पूजन करें. कन्या पूजन में नौ कन्याओं और एक लंगूर को भोजन करवाएं.

व्रत पारण नियम

किसी भी व्रत में व्रत का पारण महत्वपूर्ण होता है, इसलिए व्रत पारण करते समय नियमों का सख्ती से पालन करना चाहिए. तभी व्रत पूर्ण प्राप्त होता है. नवरात्रि व्रत का पारण दशमी तिथि के दिन करने से पूर्ण फल प्राप्त होता है.

Leave a comment