Deepika Padukone Will Come Mumbai Today : आज चार्टर प्लेन से गोवा से मुंबई आंएगी दीपिका पादुकोण, कल एनसीबी करेगी पूछताछ

Deepika Padukone Will Come Mumbai Today : आज चार्टर प्लेन से गोवा से मुंबई आंएगी दीपिका पादुकोण, कल एनसीबी करेगी पूछताछ

नई दिल्ली बॉलीवुड सुशांत राजपूत की मौत मामलें में ड्रग्स केस में बॉलीवुड की सुपर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण एनसीबी की रडार पर है. वहीं दीपिका पादुकोण से 25 सितंबर को पूछताछ की जाएगी. इसी बीच खबर ये है कि, दीपिका आज दोपहर में गोवा से मुंबई के लिए रवाना होंगी. दीपिका पादुकोण शूटिंग के सिलसिले में गोवा में हैं.

आपको बता दें कि, दीपिका आज दोपहर 12.30 बजे गोवा से रवाना होंगी. वहीं एयरपोर्ट पर वीआईपी मूवमेंट के लिए CISF को अलर्ट किया गया है. दीपिका चार्टर प्लेन से मुंबई जाएंगी. ये प्लेन हैदराबाद से आएगा, गोवा से दीपिका पादुकोण को पिक कर उन्हें मुंबई छोड़ेगा. दीपिका पादुकोण का नाम बॉलीवुड की बडी एक्ट्रेस में शुमार है.

वहींड्रग्स केस में दीपिका पादुकोण का नाम सामने आने के बाद फैंस काफी शॉक में है. साथ ही दीपिका की ड्रग्स चैट सामने आई थी. क्वान कंपनी की मैनेजर करिश्मा के साथ दीपिका की ड्रग्स चैट सामने आई थी. चैट में दीपिका करिश्मा से पूछ रही थीं- माल है क्या? अब दीपिका को एनसीबी के सामने ड्रग्स को लेकर तीखे सवालों का जवाब देना होगा.

Leave a comment