Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Show: खत्म हुआ फैंस का इंतजार, सुंदर की बहन ने शो में मारी एंट्री

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Show: खत्म हुआ फैंस का इंतजार, सुंदर की बहन ने शो में मारी एंट्री

नई दिल्ली: बीते कुछ दिनों से तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में कलाकारों की अलविदा कहने की खबरें आ रही थी कि उस बीच दयाबेन की एक बार फिर से एंट्री की खबरों ने फैंस के उदास चेहरों को खिला दिया है। वहीं अब दयाबेन की शो में एंट्री हो चुकी है। बता दें कि तारक महेता शो द्वारा एक प्रोमो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। जिसमें दयाबेन की एंट्री दिखाई गई है। प्रोमो में दयाबेन के पैर दिखाई दे रहे हैं। साथ ही सुंदर की पीछे से आवाज आती है, जरूर आएगी बहना। वहीं दूसरे सीन में जेठालाल को फोन पर सुंदर से बात करते हुए देखा जा सकता है। जहां दयाबेन के भाई सुंदर जेठालाल को बता रहा है कि वो अपनी बहन को खुद लेकर आएंगे।

इसके बाद जेठालाल सुंदर से पूछते हैं कि आप मजाक तो नहीं कर रहे हैं। जिसके जवाब में सुंदर कहते हैं नहीं वो सच बोल रहे हैं। बहना परसो मुंबई आएगी मतलब पक्का आएगी। सुंदर का ये वादा है आपको। जेठालला सुंदर की इस बात को सुन खुश हो जाते हैं। हालांकि अब शो में दयाबेनके साथ-साथ एक कलाकार की एंट्री होगी।

लेकिन ये कब होगी इस बात की कोई पुष्टि नहीं हो पाई है। बता दें कि दिशा वकानी नें हाल ही में बच्चे को जन्म दिया है। ऐसे में उनके लिए शो में वापसी करना मुश्किल बताया जा रहा है।

Leave a comment