
खूबसूरत चेहरे की असली सुन्दरता आँखों से होती है. लड़का हो या लड़की हर कोई young age में अपनी आंखो से खूबसूरत लगना चाहता हैं. लेकिन आजकल के लोगों की सबसे बड़ी समस्या यह हैं कि आंखों के नीचे डार्क काले-घेरे आ जाना यह समस्या नींद न आने से या फिर लम्बे समय तक लैपटॉप, टीवी, मोबाइल स्क्रीन का इस्तेमाल करने से आपके आंखों के नीचे काले घेरे आने लगे हैं. इसके और भी बहुत कई कारण हैं. आंखों के नीचे काले घेरे (Dark Circle) बहुत ही जल्दी आ जाते हैं. जो हमारे चेहरे पर बहुत ही गन्दे लगते हैं. कई महिलाएं लड़किया इसे छुपाने के लिए मेकअप करती हैं. मेकअप के बाद भी डार्क सर्कल्स जल्दी से नही छुप पाते. कई लोग आखों के नीचे से डार्क सर्कल्स हटाने के लिए डॉक्टरों से सलाह लेते हैं. या कई केमिकल प्रोडक्ट भी इस्तेमाल करते हैं. आंखों के नीचे काले घेरे आने के कई कारण हो सकते हैं. इसलिए आज हम आपकों कुछ ऐसे उपाय बताएंगे जो आंखों के काले घेरे जल्द से जल्द दूर कर सके.
आंखों के काले घेरे को दूर करने के उपाय –
बादाम तेल
बादाम तेल आँखों के डार्क सर्कल के लिए बहुत ही अच्छा हैं. बादाम तेल में विटामिन ई होता है. जो आँखों के डार्क सर्कल को कम करने में मदद करता है. बादाम तेल आँखों की नाजुक त्वचा के लिए बेहतर होता है इसका इस्तेमाल रात को सोने से पहले करना चाहिए. रात भर इसे लगा रहने दें. सुबह अपना चेहरा साफ़ पानी के साथ धो लें.
एलोवेरा
आँखों के डार्क सर्कल को जल्द से जल्द दूर करने के लिए आप एलोवेरा का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। एलोवेरा को आँखों के नीचे रगड़ने से डार्क सर्कल से जल्दी ही छुटकारा पा सकते हैं.
आलू का प्रयोग
डार्क सर्कल को दूर करने का सबसे अच्छा तरीका आलू के रस का प्रयोग हैं. आलू के रस में नींबू के रस की कुछ बूंदें मिलाएं. और इसे हल्के हाथों से रुई की सहायता से आँखों के नीचें लगायें. और आपके काले घेरे जल्द ही समाप्त हो जायेंगे.
संतरे के छिलके को अच्छे से धूप में सुखाकर और इसे बारीक पीस लें इस इस पाउडर में थोड़ा सा गुलाब जल मिक्स करें और फिर अच्छे से इसका पेस्ट बना ले फिर इसे धीरे हाथों से अपनी आँखों के नीचें लगायें, काले घेरे जल्द ही दूर हो जाएंगे.
दूध का इस्तेमाल
कच्चे ठडें दूध से आँखों के नीचे लगाने से कालापन दूर हो जाता है. इसलिए काले घेरे को हटाने के लिए कॉटन की सहायता से दूध को आँखों के नीचें लगाएं. यह प्रक्रिया दिन में दो बार करें. जिससे काले घेरे जल्दी से दूर हो सके
आँखों के नीचे डार्क सर्कल होने का कारण-
तनाव
उम्र का असर
थकान
पर्याप्त नींद न लेना
कंप्यूटर या मोबाइल का अधिक उपयोग
खान पान सही न होना
आयरन की कमी
शराब या स्मोकिंग अधिक करना
हार्मोन का असंतुलन
Leave a comment