
नई दिल्ली: एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका ने पाकिस्तान को हरा कर जीत हासिल कर ली है। बता दें कि मैच में श्रीलंका ने पहली बैटिंग कर 170 रन बनाए थे। जिसके जवाब में पाकिस्तान ने 147 रन ही बना पाई। वहीं श्रीलंका ने 22 रनों से जीत हासिल कर एशिया कप का खिताब अपन नाम कर लिया है। रोमांच से भरे इस मैच में आईपीएल की टीम में बेंगलुरू की तरफ से खेलने वाले वानिंदु हसारंगा ने एक ही ओवर में मैच का रुख बदल दिया।
वानिंदु हसारंगा ने पहले बल्लेबाजी से कमाल किया। उन्होंने अपनी तूफानी पारी से श्रीलंका एक मजबूत स्थिति में पहुंच गया। इसके बाद गेंदबाजी करने वानिंदु हसारंगा का एक ओवर में पूरा मैच ही पलट दिया।उनके इस प्रदर्शन के बाद उन्होंने श्रीलंका को एशिया का किंग बना दिया। 16 ओवर की पहली गेंद पर वानिंदु हसारंगा ने मोहम्मद रिजवान को आउट कर दिया। वहीं दूसरी गेंद पर 1 रन दिया। साथ ही 3 गेंद पर आसिफ अली आउट को आउट कर दिया। वहीं चौथी गेंद पर 1 रन दिया। इसके बाद उन्होंने पांचवी गेंद पर खुशादिल शाह विकेट अपने नाम किया। वहीं आखिरी गेंद पर एक भी रन दिया।
वही वानिंदु हसारंगा के इस ओवर से पहले पाकिस्तान की टीम काफी मजबूत स्थिति में दिख रही थी। मोहम्मद रिजवान शानदार गेंदबाजी कर रहे थे। लेकिन इस ओवर के बाद उन्होंने पूरा मैच ही पलट दिया। इसके साथ ही श्रीलंका ने छठीं बार एशिया कप पर कब्जा कर लिया।
Leave a comment