Sapna Choudhary Viral Dance: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के इस गाने ने मचाया धमाल

Sapna Choudhary Viral Dance: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के इस गाने ने मचाया धमाल

नई दिल्ली: हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी ने अपने डांस मूव्स से धमाल मचाती हैं. इन दिनों डांसर सपना चौधरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. आपको बता दें की डांसर सपना चौधरी के फैन्स इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं. सपना के डांस के कारण ही इस गाने पर सपना के डांस को करोड़ों व्यूज मिल रहे हैं. देसी अंदाज में डांस के लिए जानी जाने वाली सपना के इस गाने को काफी सर्च किया जा रहा है.
 
सपना के इस गाने के बोल हैं 'मेरा के नापेगा भरतार' इस हरयाणवी गाने को देव कुमार देवा और कविता शोभू ने मिलकर आवाज दी है और विनोद मोखेरिया ने गाने को लिखा हैं. इस गाने की सबसे बड़ी बात यह है कि इसके ऑरिजिनल वीडियो से ज्यादा हर बार की तरह इस पर लाइव शो के दौरान किए गए सपना चौधरी के डांस को देखा जा रहा है.
 
बता दें की यू-ट्यूब पर सपना के इस डांस शो को 1 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वहीं इस गाने के ओरिजिनल वीडियो को भी 26 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. सपना चौधरी के गानों के रिलीज होने के साथ ही हिट होने के पीछे उनकी बड़ी संख्या में फैन फॉलोइंग है. पूरे भारत में सपना के करोड़ों फैंस हैं, जबसे सपना बिग बॉस का हिस्सा बनी हैं उसके बाद से उनकी फैन फॉलोइंग में भी इजाफा आया है. यही कारण है कि उनके स्टेज शो को देखने के लिए लाखों की संख्या में भीड़ जुटती है.

Leave a comment