
Foldable Phone: फोल्डेबल मोबाइल की दिवानगी दुनियाभर में बढ़ रही है। इसका खुलासा एक रिपोर्ट के जरिए हुआ है। जिसके मुताबिक 2026 में फोल्डेबल मोबाइल की खूब बिक्री होगी। अगले साल यानी 2026 में सैमसंग और ऐपल दोनों कंपनियों के नए फोल्डेबल मोबाइल का लोगों का इंतजार रहेगा। वहीं, सैमसंग का ट्राईफोल्ड और ऐपल का पहला फोल्डेबल फोन 2026 तक लॉन्च हो सकता है।
दुनिया भर में फोल्डेबल मोबाइल की मांग तेजी से बढ़ रही है। आईडीसी का अनुमान है कि साल 2025 में पिछले साल की तुलना में 10 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। फोल्डबेल का शिपमेंट साल 2025 में 2.06 करोड़ यूनिट्स तक पहुंच सकता है।
फोल्डेबल फोन की मांग बढ़ी
फर्म का मानना है कि ग्रोथ के मामले में फोल्डेबल मोबाइल ओवरऑल स्मार्टफोन मार्केट में आगे निकल जाएंगे। आईडीसी के लेटेस्ट आउटलुक के अनुसार ज्यादातर ग्लोबल मार्केट्स में फोल्डेबल मोबाइल की अच्छी डिमांड है। खासकर अपकमिंग फोल्डेबल मोबाइल में लोगों की ज्यादा रुची है। आने वाले दिनों में सैमसंग अपना ट्राइफोल्ड ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करेगा। वहीं, ऐपल के फोल्डिंग फोन्स के लॉन्च होने की भी चर्चा हो रही है। बताया जा रहा है कि दोनों फोन प्रीमियम सेगमेंट में लॉन्च होंगे।
चीनी बाजार का क्या हाल
वहीं, चीनी बाजार में hauwei के फोल्डेबल मोबाइल भी प्रदर्शन शानदार है। ये डिवाइसेस Android के बजाय HarmonyOS Next के साथ आते हैं। रिसर्च फर्म का कहना है कि ऐपल फोल्डेबल फोन लॉन्च करने के पहले साल में ही इस कैटेगरी में 22 फीसदी हिस्सेदारी हासिल कर सकता है। ऐपल के फोल्डेबल स्मार्टफोन की ऐवरेज कॉस्ट 2,400 डॉलर हो सकती है। हालांकि, वॉल्यूम के मामले में ये फोन्स सीमित होंगे, लेकिन वैल्यू के मामले में ये काफी अलग होंगे। फोल्डेबल फोन्स की औसत कीमत सामान्य स्मार्टफोन्स के मुकाबले तीन गुना ज्यादा होगी।
Leave a comment