
BJP MLA Big Statement: नवरात्रि को देखते हुए योगी सरकार ने बड़ा आदेश दिया है। अब गाजियाबाद से भाजपा विधायक ने भी चेतावनी जारी कर दी है। बता दें कि गोजियाबाद के लोनी से विधायक नंद किशोर गुर्जर ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने मांस की दुकानों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। विधायक ने लोनी उपजिलाधिकारी को पत्र लिखकर मांस की दुकानों को बंद करने की मांग की है।
विधायक ने कहा कि नवरात्रों के पहले दुकानों में मांस बिक्री होने की सूचना प्राप्त हुई है। ये बर्दाश्त के बाहर है। उन्होंने कहा कि नवरात्र में चारों तरफ मंदिर - घरों में पूजा-पाठ , रामलीला का आयोजन होता है। ऐसे में लोनी में मांस की दुकान का खुला जाना चिंताजनक है।
विधायक का अधिकारी को चेतावनी
विधायक ने कहा कि मंदिर एवं धार्मिक अनुष्ठनों में आवागमन के रास्ते में मांस की दुकान नहीं खुलनी चाहिए। मांस की दुकान खुले रहना धार्मिका सौहार्द की दृष्टि से भी गलत है। विधायक ने पुलिस प्रशासन को वीडिया जारी कर चेताया है। उन्होंने कहा कि मैं स्वयं निरीक्षण करूंगा। यदी कोई मांस की दुकान खुली मिलती है को उसे तुरंत बंद कराया जाएगा। कोई अधिकारी अधिकारी ऐसी दुकानों को संरक्षण देता है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
योगी सरकार ने जारी किए आदेश
बता दें कि योगी सरकार ने भी नवरात्रि को लेकर आदेश दिया है। सरकार की तरफ से प्रशासन को सतर्क रहने के आदेश दिए गए है। उन्होंने कहा कि त्योहार के दौरान छोटी-बड़ी घटनाओं का आंकलन करें। ऐसी व्यवस्था की शारदीय नवरात्र से छठ महापर्व तक कोई अप्रिय घटना ना घटे। सीएम योगी ने सभी पुलिस अधीक्षकों और जिलाधिकारी से कानून- व्यवस्था बनाए रखने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि त्योहारों के दौरान पुलिस - प्रशासन को 24 घंटे सतर्क रहना चाहिए।
Leave a comment