‘उन्हें तय करना चाहिए कि उनके पिता कौन हैं’, दिलीप घोष का ममता बनर्जी पर विवादित बयान

‘उन्हें तय करना चाहिए कि उनके पिता कौन हैं’, दिलीप घोष का ममता बनर्जी पर विवादित बयान

Lok Sabha Election 2024: जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे वैसे नेताओं की जुबान बेलगाम होती जा रही है। अभी कंगना रनौत पर विवादित टिप्पणी का मामला शांत नहीं हुआ था कि अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर विवादित बयान का मामला सामने आया है। दरअसल, भाजपा उम्मीदवार दिलीप घोष ने ममता बनर्जी पर तंज कसते हुए विवादित बयान दिया है।

दिलीप घोष ने कहा है कि ‘बांग्ला को अपना भतीजा चाहिए। बिहार से, उत्तर प्रदेश से…दीदी ने गोवा जाकर कहा, मैं गोवा की लड़की हूं। त्रिपुरा गईं और कहा कि मैं त्रिपुरा की लड़की हूं। वो पहले ये फैसला ले लें कि उनके पिता कौन है। किसी की बेटी होना ठीक नहीं है।’दिलीप घोष का ये बयान कीर्ति आजाद पर आया इसी में उन्होंने ममता बनर्जी को भी जोड़ लिया।

कीर्ति आजाद दीदी का हाथ पकड़कर आए

 दिलीप घोष ने कहा कि कीर्ति आजाद दीदी का हाथ पकड़कर आए हैं, उनके पैर लड़खड़ा रहे हैं। आजाद को उनके अपने ही उनसे दूर धकेल देंगे। उन्हें इस बात का एहसास भी नहीं होगा कि बंगाल की जनता कब उन्हें खदेड़ देगी। दिलीप घोष ने आगे कहा कि बंगाल को अपना भतीजा चाहिए। मुख्यमंत्री ने गोवा जाकर कहा, 'मैं गोवा की बेटी हूं' और त्रिपुरा में कहा, 'मैं त्रिपुरा की बेटी हूं।' दरअसल, पहले उन्हें यह तय करना चाहिए कि उनके पिता कौन हैं? किसी की भी बेटी होना ठीक नहीं है।

टीएमसी के निशाने पर  आए दिलीप

दिलीप के इस बयान के बाद वो टीएमसी के निशाने पर आ गए हैं। ममता सरकार में मंत्री शशि पांजा ने कहा है कि, दिलीप और बीजेपी को नहीं पता कि महिलाओं का सम्मान कैसे किया जाए। ममता के इस अपमान का जवाब दिया जाना चाहिए। दिलीप घोष बीजेपी की संस्कृति का नमूना हैं। दूसरी तरफ, टीएमसी चुनाव आयोग से दिलीप घोष की शिकायत करेगी।

Leave a comment