इन नौकरियों में हो रही है पैसों की बारिश, सबसे छोटी पोस्ट के लिए भी मिल रहे है लाखों रुपये

इन नौकरियों में हो रही है पैसों की बारिश, सबसे छोटी पोस्ट के लिए भी मिल रहे है लाखों रुपये

Highest Paying Jobs: देश की हर युवा पीढ़ी का सपना यही है कि पढ़ाई पूरी करने के बाद एक ऐसी नौकरी मिले, जिससे उसका भविष्य संवर जाए। स्टूडेंट्स यही चाहते है कि पढ़ाई पूरी होने के बाद उन्हें तुरंत मोटी कमाई वाली नौकरी मिल जाएं। हर मां-पाप का बस यही सपना होता है कि उनके बच्चे अच्छे से पढ़-लिखकर कामयाब हो।

ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसी नौकरियों के बारे में बताएंगे, जो कमाई के मामले में सबसे बेस्ट हैं। अगर उन नौकरियों से संबंधित पढ़ाई कर ली जाए तो पैसों की कमी कभी नहीं सताएगी।

मार्केटिंग डायरेक्टर

बता दें, मार्केटिंग डायरेक्टर किसी भी कंपनी में सीनियर लेवल का पद होता है। जो क्रिएटिव से लेकर संचालन तक कंपनी के सभी मार्केटिंग प्रोडक्ट की देखरेख करता है। अब अगर इस पोस्ट की सैलेरी की बात करें तो इसकी सालाना सैलेरी 47.5 लाख से लेकर 98 लाख तक होती है।

IT डायरेक्टर्स

IT डायरेक्टर्स का काम किसी संगठन या कंपनी की तकनीकी व्यवस्थाओं और कामकाज की देखरेख करना होता है। इसके लिए ग्रेजुएट में कंप्यूटर साइंस, आईटी, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन और संबंधित फील्ड में डिग्री होनी चाहिए। वहीं, मास्टर्स करने के बाद आप IT डायरेक्टर बन सकते हैं। इनका सैलरी पैकेज 14 लाख से 99 लाख रुपये प्रति वर्ष तक हो सकती है। 

सॉफ्टवेयर आर्किटेक्ट

सॉफ्टवेयर आर्किटेक्ट का काम किसी भी स्ट्रक्चर सिस्टम से जुड़े हाईलेवल डिजाइन को बनाना या चुनना होता है। इनका सैलरी पैकेज 31 लाख से 50 लाख रुपये प्रति वर्ष तक हो सकती है। 

कमर्शियल पायलट

कमर्शियल पायलट का काम बहुत चुनौतिपूर्ण और रिस्की होता है। इसीलिए इन्हें इस काम की कड़ी ट्रेनिंग दी जाती है। कमर्शियल पायलटों की जिम्मेदारी सेफ फ्लाइट उड़ाने की होती है। इसमें प्री-फ्लाइट इंस्पेक्शन, फ्लाइट प्लैनिंग, नेविगेशन, संचार, लैंडिग और कई अन्य तरह के काम शामिल होते हैं। इनका पैकेज 1.1 लाख से 84 लाख तक प्रति वर्ष हो सकता है।

प्रोडक्ट मैनेजर्स

प्रोडक्ट मैनेजर्स किसी भी प्रोडक्ट को बनाने से लेकर लॉचिंग, मैनेजिंग, मार्केटिंग, डिजाइन, सेल्स, विजन, स्ट्रेटजी आदि कामों के लिए होता है। इसके लिए मार्केटिंग, कंप्यूटर साइंस, इंजीनियरिंग और अन्य संबंधित क्षेत्र में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। प्रोडक्ट मैनेजर का वार्षिक वेतन 5.5 लाख से 38 लाख तक होता है।

Leave a comment