
नई दिल्ली: आईपीएल 2022 के शनिवार को पहले मैच में इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में शनिवार शाम साढ़े 3 बजे से राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला जाना है. वहीं दूसरा मैच गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्सके बीच खेला जाएगा। दोनों के बीच मुकाबला शाम 7.30 बजे पुणे में खेला जाएगा। दोनों टीमे टूर्नामेंट में जीत के सात आगाज किया था। ऐसे में देखना दोगा कि, कौन अपना विजयी सफर को बरकरार रखने में कामयाब होगा।
पहले मैच में मुंबई की टीम को अपने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 177 रन बनाने के बावजूद चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा था, जबकि रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 61 रनों से हराकर शानदार शुरुआत की थी. अब तक इन दोनों टीमों के बीच 24 बार भिड़ंत हो चुकी है, राजस्थान ने 24 में से 11 मुकाबले अपने नाम किए हैं. मुंबई इंडियंस की टीम ने 13 बार विजय हासिल की है.
वहीं दूसरे मुकाबले में लुंगी एनगिड़ी, मुस्ताफिजुर रहमान और सरफराज खान दिल्ली कैपिटल्सकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी को और भी मजबूती मिली है। तीनों ने अपना क्वारंटीन समय पूरा कर लिया है। अंक तालिका कि बात करें तो दिल्ली और गुजरात दोनों के अंक समान है। मगर रन रेट के आधार पर पॉइंट टेबल में दिल्ली तीसरे नंबर पर है, जबकि गुजरात चौथे नंबर है।
Leave a comment