
Animal Box Office Day 9:अभिनेता रणबीर कपूर की मूवी 'एनिमल' की कमाई की रफ्ताररुकने का नाम नही ले रही है।मूवी के रिलीज के पहले दिन से ही संदीप रेड्डी वांगा की मूवी बॉक्स ऑफिसछप्परफाड़ कमाई कर रही है।मूवी को जमकर दर्शक मिल रहे हैं।अभिनेतारणबीर कपूर और बॉबी देओल स्टारर इस मूवी ने अपनी छप्परफाड़ कमाई सेपूरेबॉक्स ऑफिसपर आग लगा दी है।1 दिसंबर को रिलीज हुई इस मूवी के शोज अभी भी हाउसफुल चल रहे हैं।
एनिमल 9वेंदिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन?
बॉक्स ऑफिस कलेक्शनकेमामले में इस मूवी ने इतिहास रच दिया है। वहीं फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो एनिमल की ओपनिंग 63 करोड़ के कलेक्शन के साथ हुई थी।मूवी के पहले हफ्ते का कलेक्शन 338.85 करोड़ रुपये किया था। वहीं अब मूवी की रिलीज के नौवें दिन यानी दूसरे शनिवार की कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं।
रिपोर्ट के अनुसार एनिमल मूवी ने अपने 9वें दिन पर 37 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की है।
वहीं कुल मिलाकर संदीप रेड्डी वांगा की मूवी का अब तक का कलेक्शन 398.53 करोड़ रुपये हो गया है।इसी के साथ मूवी अब 400 करोड़ के क्लब में एंट्री मारने से कुछ ही कदम दूर है।
सैम बहादुर से बहुत आगे है एनिमल
बॉक्स ऑफिस पर 'एनिमल' और विक्की कौशल की 'सैम बहादुर' की टक्कर हुई थी।दोनों ही फिल्मों को क्रिटिक्स और ऑडियंस की तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।लेकिन कमाई के मामले में अभिनेता रणबीर कपूर की मूवी बहुत आगे निकल चुकी है।'एनिमल' हर रोज करोड़ों रुपये की कमाई रही है।मूवी में अभिनेता रणबीर कपूर के साथ-साथ बॉबी देओल की शानदार अभिनय की कूब चर्चा हो रही।ऐसे में फैंस मूवी के दूसरे पार्ट का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
Leave a comment