BHOOL BHULAIYAA 2: फिर डराने आई 'मंजूलिका', कियारा अडवाणी बनी चुड़ैल

BHOOL BHULAIYAA 2: फिर डराने आई 'मंजूलिका', कियारा अडवाणी बनी चुड़ैल

नई दिल्ली: इस साल की सबसे बड़ी हॉरर कॉमडी फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हो गया है। हम बात कर रहें फिल्म भूल भुलैया 2की जिसके एक्टर कार्तिक आर्यन और एक्टरेस कियारा अडवाणी और तब्बू ने अभिनाय किया है। इस फिल्म में आपको हॉरर,कॉमेडी,संस्पेस और रोमांस का तड़का देखने को मिलेगा।

फिल्म भूल भुलैया 2सिनेमाघरों मे 20मई को रिलीज होनें वाली है। मुवी में कार्तिक आर्यन, कियारा अडवाणी, तब्बू , राजपाल यादव, संजय मिश्रा ने अहम भुमिका निभाई है। भूल भुलैया 2की फिल्म का टाइटल 2007में आई फिल्म भूल भुलैया के सिक्वल के तौर पर लिया गया है। भूल भुलैया के पहले पार्ट में विघा बालन, अमीषा पटेल,शाइनी आहुजा, अक्षय कुमार लीड रोल में नजर आए थे। मूवी को काफी पसंद किया गया था. फिल्म के गानों, कहानी से लेकर कलाकारों की एक्टिंग को खूब सराहा गया था. फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी. अब भूल भुलैया 2बॉक्स ऑफिस पर किताना कमाल दिखाती है। ये तो 20मई को पता चलेगा

कैसा है फिल्म का ट्रेलर

15 साल बाद खतरनाक हवेली का दरवाजा फिर से खुला है. और सबसे खतरनाक आत्मा मंजूलिका ने फिर से तांडव मचा दिया है. भूल भुलैया में कार्तिक रुहान का किरदार निभा रहे है जो कि भूतों के साथ पले बढ़े हैं । वही कियारा अडवाणी मंजूलिका का किरदार निभा रही है। अब कार्तिक की ये फिल्म हिट होतीहै या फाल्प  । ये इसकी रिलीज के बाद ही पता चलेगा

Leave a comment