
Iran Israel Ceasefire: लगातार 12 दिनों तक ईरान और इजरायल के बीच भीषण युद्ध देखने को मिला। मंगलवार को आखिरकार इस युद्ध का अंत हुआ। पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उसके कुछ घंटों बाद ईरान और इजरायल ने सीजफायर का ऐलान कर दिया। ऐसे में मध्य पूर्व में उपजी जंग की स्थिति अब खत्म हो गई है। हालांकि, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सीजफायर का उल्लघंन किया गया तो करारा जवाब मिलेगा। साथ ही ट्रंप ने भी कहा कि 'सीजफायर अब प्रभावी होगा प्लीज इसे न तोड़ें। गौरतलब है कि सोमवार देर रात ईरान ने करीब आधा दर्जन मिसाइलों से कतर में स्थित अमेरिकी एयर बेसों को निशाना बनाया। हालांकि, इन हमलों से किसी को कोई हताहत नहीं हुआ।
ईरान ने शेयर किया पोस्टर
राष्ट्रपति ट्रंप के द्वारा दोनों देशों में सीजफायर करवाने के दावे के बाद भी मंगलवार को ईरान ने इजरायल पर कई मिसाइलें छोड़ीं। इस हमले में 8 इजरायलियों की मौत हो गई। ईरान के द्वारा यह हमला बेर्शेबा शहर पर किया गया था। इस हमले के बाद शहर में तबाही का मंजर साफ दिख रहा था। ईरान ने इस हमले के बाद पोस्टर साझा करते हुए लिखा, 'आखिरी वार हमने किया...।'इस पोस्टर में एक इमारत दिख रही थी, जो हवाई हमलों के बाद खंडहर बन गई थी। ईरानी हमले के बाद माना जा रहा था कि एकबार फिर दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ सकता है लेकिन थोड़ी देर के बाद ही सीजफायर का ऐलान कर दिया गया।
इजरायल ने क्या कहा?
इजरायल के आधिकारिक X अकाउंट से ट्वीट करके कहा गया, “इजरायल के नागरिकों को युद्ध विराम के पूर्ण अनुपालन की पुष्टि होने तक आईडीएफ होम फ्रंट कमांड के निर्देशों का पालन करना जारी रखना चाहिए।हमारे दिल उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है और हम उन लोगों के पूर्ण स्वस्थ होने की शुभकामनाएं देते हैं जो घायल हुए हैं। ऑपरेशन राइजिंग लायन में, इजरायल राज्य ने महान ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल कीं और खुद को दुनिया की प्रमुख शक्तियों की पहली पंक्ति में रखा। यह इजरायल के लोगों और उसके लड़ाकों के लिए एक बड़ी सफलता है, जिन्होंने हमारे देश के लिए दो अस्तित्वगत खतरों को दूर किया और इजरायल की अनंतता सुनिश्चित की।“
Leave a comment