
नई दिल्ली:यामी गौतम और विक्रांत मेसी की फिल्म 'गिन्नी वेड्स सनी' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. आपको बता दें की 'गिन्नी वेड्स सनी'नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है. इस फिल्म की कहानी दोनों की लव स्टोरी पर बेस्ड है. इस को ट्रेलर देखकर तो समझ आ रहा है कि ये फिल्म काफी मजेदार होने वाली है. यह फिल्म 9 अक्टूबर को रिलीज होगी.
इस फिल्म में यामी गौतम एक बिंदास लड़की बनी हैं जो अपने घरवालों की मर्जी से शादी नहीं करना चाहती. वहीं विक्रांत मेसी मिडिल क्लास फैमिली से है जिसे यामी से प्यार हो जाता है. फिल्म में दोनों स्टार्स मीका सिंह के सुपरहिट गाने 'सावन में लग गई आग' गाने पर ठुमकते हुए भी नजर आएंगे. इससे पहले फिल्म का पहला गाना 'लोल' रिलीज किया गया था.
लेकिन आपको बता दें की इस कहानी में सिर्फ मौज-मस्ती और रोमांस नहीं बल्कि कंफ्यूजन भी बहुत सारा है. गिन्नी को सनी पसंद है लेकिन फिल्म में चेंज जब आता उसे पता चलता है की उसकी जिंदगी में और कोई भी है. इन दोनों को साथ रहना है या नहीं इस बात का फैसला कैसे होगा यही फिल्म की कहानी है. सनी के शब्दों में उसकी और गिन्नी की जोड़ी दूध और निम्बू जैसी है. अब दोनों एक होते हैं या नहीं और होते हैं तो कैसे ये देखने वाली बात होगी.
Leave a comment