टीम की जीत सुनिश्चित हो ,फिर भी उसे हार का मुंह देखना पड़े

टीम की जीत सुनिश्चित हो ,फिर भी उसे हार का मुंह देखना पड़े

ऑस्ट्रेलिया की घरेलू टूर्नामेंट मार्श कप 2019 में तस्मानिया और विक्टोरिया के बीच मैच चल रहा था। तस्मानिया को जीत के लिए 11 ओवर में 5 रन की जरूरत थी जबकि उसके हाथ में 5 विकेट भी थे। लेकिन केवल 8 गेंदों में मैच पलट गया।

क्रिकेट की दुनिया में कई रोमांचक मैच देखे गए हैं जिसमें अंतिम समय में टीमें जीतते-जीतते हार जाती है या हारते-हारते जीत जाती है। इस तरह के नजदीकी मुकाबलों के अलावा कुछ मैच ऐसे भी निकल आते हैं जहां किसी टीम की जीत सुनिश्चित हो फिर भी उसे हार का मुंह देखना पड़ा हो। ऐसा ही एक मैच ऑस्ट्रेलिया में देखने को मिला। ऑस्ट्रेलिया की घरेलू टूर्नामेंट मार्श कप 2019 में तस्मानिया और विक्टोरिया के बीच मैच चल रहा था। तस्मानिया को जीत के लिए 11 ओवर में 5 रन की जरूरत थी जबकि उसके हाथ में 5 विकेट भी थे। लेकिन केवल 8 गेंदों में मैच पलट गया।

इस मैच में विक्टोरिया ने तस्मानिया पर केवल एक रन से हैरतअंगेज जीत दर्ज कर ली। तस्मानिया को बोनस अंक के लिए तूफानी बल्लेबाजी करने की कोशिश महंगी पड़ गई। तस्मानिया की टीम विक्टोरिया की दिए 185 रन की पीछा कर रही थी। टीम ने 39वें ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 172 रन भी बना लिए थे। टीम को उस समय जीत के लिए केवल 14 रन की दरकार थी। लेकिन टीम ने सोचा की अगर वह 185 का टारगेट 40वें में हासिल कर ले तो उसे बोनस अंक मिल जाएगा।

बस यही इरादा टीम पर भारी पड़ गया। ट्रिमैन ने 25 गेंदों पर 20 रन बनाए। यहां पर मैच तस्मानिया के हाथ में था क्योंकि बेन मैकडरमोट क्रीज पर थे जिन्होंने 78 रन बना लिए थे। दूसरी ओर क्रीज पर जेम्स फॉकनर मौजूद थे। यहां पहले मैकडरमोट डीप मिडविकेट पर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में आउट हुए। उसके बाद टीम को बोनस अंक के लिए 6 गेंदों में पांच रन चाहिए थे।

 

Leave a comment