Akshay Kumar Upcoming Film Bell Bottom: जल्द शुरु होगी अक्षय कुमार की फिल्म 'बेलबॉटम' की शूटिंग, जानें फिल्म के बाकी कलाकारों के नाम

Akshay Kumar Upcoming Film Bell Bottom: जल्द शुरु होगी अक्षय कुमार की फिल्म 'बेलबॉटम' की शूटिंग, जानें फिल्म के बाकी कलाकारों के नाम

नई दिल्ली:बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार अपनी आने वाली फिल्म 'बेल बॉटम' के चलते सुर्खियों में बने हुए हैं. अभी कुछ दिन पहले ही फिल्म के मेकर्स ने इस फिल्म में लीड एक्ट्रेस वाणी कपूर के नाम की अनाउंसमेंट की थी. बता दें वाणी कपूर ने खुद अपने ऑफिशियल अकाउंट पर अक्षय कुमार के साथ फोटोज शेयर करते हुए इस खबर पर मुहर लगाई थी. अभी कुछ देर पहले ही अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने यह खुलासा कर दिया है कि फिल्म में वाणी कपूर के अलावा और भी कई कलाकार फिल्म 'बेल बॉटम' में नजर आने वाले हैं.

अक्षय कुमार ने इस फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'हम सब कुछ अच्छा करने जा रहे हैं. यही समय है काम पर वापस लौटने का. बेल बॉटम की शूटिंग अगले महीने से शुरू होने जा रही है.' इस फोटो में अक्षय के साथ जैकी भगनानी, लारा दत्ता, वाणी कपूर और हुमा कुरैशी नजर आ रही हैं. फिल्म ‘बेल बॉटम’ की शुटिंग बहुत पहले ही शुरु होने वाली थी लेकिन कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लगे लॉकडाउन की वजह से फिल्म की शुटिंग समय पर स्टार्ट नही हो सकी.रंजीत एम तिवारी के निर्देशन में बनी रही इस फिल्म को लॉकडाउन के बीच निर्माताओं और मेकर्स ने इसकी स्क्रिप्ट पर भी काम किया था और वीडियो काफ्रेंसिंग के जरिए बार बार इस पर चर्चा भी की थी.

आपको बता दें की इस फिल्म के अलावा अक्षय कुमार जल्द ही रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म 'सूर्यवंशी' में दिखाई देंगे. इस फिल्म में अक्षय के साथ कटरीना कैफ लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आएंगी.

 

Leave a comment