HARYANA: हमारे देश की संस्कृति में आयुर्वेद की भूमिका का बहुत बड़ा स्थान है- मुख्यमंत्री मनोहर लाल

HARYANA: हमारे देश की संस्कृति में आयुर्वेद की भूमिका का बहुत बड़ा स्थान है- मुख्यमंत्री मनोहर लाल

हिसार:  हरियाणा के हिसार के अग्रोहा में स्थित महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज में प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दूसरे दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।अग्रोहा मेडिकल कॉलेज मेंसीएम मनोहर लाल हेलीकॉप्टर से पहुंचे और सबसे पहले उन्होंने भवन का उद्घाटन किया।अग्रोहा मेडिकल कॉलेज के दूसरे दीक्षांत समारोह में पहुंचने पर मुख्यमंत्री का फूल मालाओं और बुके देकर जोरदार स्वागत किया गया।

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि पहले 2008 में दीक्षांत समारोह हुआ था। यह दूसरा दीक्षांत समारोह है। इतना गैप न डाला करें। अगर पांच साल पहले बुला लिया होता तो मैं आ जाता। सीएम ने कहा कि गोल्ड मेडल वालों को 1 लाख, सिल्वर वालों को 50 हिजार रुपये और ब्रांज मेडल वालों को 25 हजार रुपये कॉलेज ने दिए यह एक अच्छी बात है। सीएम ने कहा कि इस संस्थान ने कोविड में बड़ी अच्छी भूमिका निभाई थी। इस कॉलेज में ईवीएम बीमारी का इलाज भी है। पूरे देश में 48 डॉक्टर ही इस बीमारी का इलाज करने वाले हैं।

सीएम ने कहा कि हमारे देश की संस्कृति में आयुर्वेद की भूमिका का बहुत स्थान है। आज देश में एलोपैथी और आयुवेद में टकराव बना हुआ है। हम इस टकराव में नहीं फंसेंगे। आहार ही औषधि है। डाक्टरी पेशा को व्यवसाय न बनाएं। पैसा कमाने में हर्ज नहीं है, परंतु किससे कमाना है, किससे नहीं, यह आपके विवेक पर निर्भर करता है। सीएम ने कॉलेज इंफास्ट्रकर के लिए कुल 81 करोड़ रुपये मंजूर किए है।

Leave a comment