दिल्ली में बढ़ रहा है मंकीपॉक्स का खतरा, सामने आए दो और संदिग्ध मरीज

दिल्ली में बढ़ रहा है मंकीपॉक्स का खतरा, सामने आए दो और संदिग्ध मरीज

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली मे मंकीपॉक्स के दो और संदिग्ध मरीज मिले हैं। दोनों ही संदिग्ध संक्रमित अफ़्रीकन मूल के नागरिक बताया जा रहा है। इन दोनों को दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।वहीं इनके सैंपल की जांच की जा रही है, जिसके बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि ये मंकीपॉक्स से संक्रमित हैं या नहीं।

आपको बता दें कि मंकीपॉक्स मरीज़ों के लिए दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में खास व्यवस्था की गई है। यहां 10 बेड्स वाला एक स्पेशल आइसोलेशन वॉर्ड भी तैयार किया गया है, जहां मरीजों के इलाज और देखभाल के लिए 20 डॉक्टर्स और मेडीकल स्टाफ की टीम बनाई गई है।

पहले भी दिल्ली में मंकीपॉक्स का एक मरीज सामने आया था। बता दें कि मरीज विदेश की यात्रा करके लौटा है। मरीज के शरीर पर लाल रंग के निशान मिले थे। जिससे लग रहा है कि मरीज को मंकीपॉक्स वायरस हो गया है। बता दें कि दिल्ली के मंकीपॉक्स से संक्रमित पहले मरीज के संपर्क में आए एक व्यक्ति ने शरीर में दर्द की शिकायत की थी। हालांकि, अभी वह भी निगरानी में रखा गया है।

बता दें कि अब तक दुनियाभर के देशों में मंकीपॉक्स के कुल 16 हजार से ज्यादा मामलों की पुष्टि हो चुकी है। यहां तक की भारत के भी अलग-अलग राज्यों में मंकीपॉक्स के मरीज मिली है। वहीं मंकीपॉक्स के मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने नए निर्देश जारी कर दिए है। जिसके तहत विदेश से आने वाले यात्रियों की एयरपोर्ट पर जांच की जाएंगे और अस्पतालों में डेडीकेटेड सेंटर बनाने का भी निर्देश जारी किया गया है। इसके अलावा संक्रमित मरीजों के परिवार को ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा।

Leave a comment