
OMG 2: अक्षय कुमार की फिल्म OMG 2 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन इस फिल्म के रिलीज के पहले फिल्ममेकर्स की मुसीबतें की कम नहीं हो रही है जहां एक तरफ फिल्म की रिलीज डेट नजदीक आ गई हैं वहीं फिल्म मेकर्स को सेंसर बोर्ड की तरफ से तगड़ा झटका लगा है।
फिल्म को मिला ‘A’सर्टिफिकेट
दरअसल,इस फिल्म पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप लग रहे हैं वहीं अब सेंसर बोर्ड की रिवाइजिंग कमिटी ने भी इस फिल्म पर अपनी आपत्ति जताते हुए इसे 20कट्स देने का सुझाव फिल्म के मेकर्स को दिया है। इतना ही नहीं फिल्म को 'A' यानी एडल्ट सर्टिफिकेट देने की बात भी सेंसर बोर्ड की रिवाइजिंग कमिटी ने कही है। फिल्म को A सर्टिफिकेट देने का मतलब ये है कि 18 साल के कम उम्र के बच्चे थिएटर जाकर फिल्म को नहीं देख सकते।बताते चलें, आस्था और धर्म पर आधारित फिल्म 'ओह माय गॉड 2' को सेंसर बोर्ड ऑफ़ फिल्म सर्टिफिकेशन की एक्जामिनिंग कमिटी ने सर्टिफिकेट देने से इनकार करते हुए फिल्म को दोबारा से देखने के लिए रिवाइजिंग कमिटी के पास भेज दिया था।
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
OMG 2 में अक्षय कुमार, यामी गौतम और पंकज त्रिपाठी मुख्य भूमिका में हैं। वहीं इस फिल्म को अमित राय ने डायरेक्ट किया है। । साल 2012 में रिलीज हुई हिट फिल्म 'ओह माय गॉड' का सीक्वल है। ये फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।
Leave a comment