Bollywood: प्यार, अलगाव, धैर्य और बलिदान की प्रेम कहानी 'हम दिल दे चुके सनम' के पूरे हुए 22 साल

Bollywood: प्यार, अलगाव, धैर्य और बलिदान की प्रेम कहानी 'हम दिल दे चुके सनम' के पूरे हुए 22 साल

नई दिल्ली: अपनी खास तरह के भव्य फिल्मों के लिए चर्चा में रहने वाले बॉलीवुड डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' ने आज 22सालों का सफर पूरा किया है. लव ट्रांयगल अधारित फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम'  साल 1999में आज के दिन ही रिलीज हुई थी. आज इस फिल्म को रिलीज हुए 22साल हो चुके हैं. इस फिल्म में पहली बार सलमान खान, ऐश्वर्या राय बच्चन और अजय देवगन को एक साथ देखा गया था. भंसाली की ये फिल्म ना सिर्फ़ हिंदी सिनेमा की यादगार फ़िल्मों में शामिल है, बल्कि सलमान ख़ान और ऐश्वर्या राय बच्चन के रोमांस की बिल्कुल असली-सी दिखने वाली कहानी के रूप में याद की जाती है.

एक जज़्बाती प्रेमी के रूप में सलमान की शानदार अदाकारी, ऐश्वर्या की बेपनाह ख़ूबसूरती और संवेदनशील प्रेमी और पति के रूप में अजय देवगन के बेहतरीन अभिनय के लिए इसे हमेशा याद की जाता है. हम दिल दे चुके सनम संजय लीला भंसाली की उस सिनेमाई समझ का भी नमूना है, जो बड़े पर्दे पर कहानियों को इस तरह भव्यता देती है कि दर्शक उसमें खो जाते है. सलमान खान ऐश्वर्या राय और अजय देवगन स्टारर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस का धमाल मचाया था.

इस फिल्म में सलमान समीर का किरदार, एश्वर्या ने नंदनी का किरदार, और अजय देवगन ने वनराज का किरदार निभाया है. समीर का मस्ती भरा अंदाज़ और स्टाइल हो, नंदनी की मासूमियत और बेमिसाल ख़ूबसूरती, या वनराज का प्यार और दरियादिली, तीनों एक्टरों ने अपनी अभिनय से किरदारों में जान दी है. भंसाली का हर किरदार दर्शकों को भा गया और उनके दर्द के प्रति सहानुभूति जगा गया.

इसके साथ ही अपने संगीत के लिए भी हम दिल दे चुके सनम सिनेमा प्रेमियों के दिल में बसी हुई है. हम दिल दे चुके सनम की सफलता में बहुत बड़ा योगदान इसके संगीत का भी था. जहां निम्बूड़ा गाने में ऐश्वर्या राय बच्चन के डांस के दिवाने हुए. तो ढोली ता रो और काय पो चे जैसे गानों में लोक संगीत की खनक ज़हन में अभी भी ताज़ा कर देती है. वही सलमान पर फ़िल्माया तड़प तड़प के गाना दिल टूटे आशिक़ों का एंथम बन चुका है.

यह फ़िल्म अपने भीतर कई दिलचस्प कहानियां समेटे हुए है. युवा प्रेमीयों को इस फिल्म से नया नजरियां दिया है. भंसाली ने जिस खूबसूरती और बारीकियों से गुजरात की संस्कृति का संचार किया, वह एक और कारण था जिसने दर्शकों को आकर्षित किया. प्यार, अलगाव, धैर्य और बलिदान की अवधारणा, हम दिल दे चुके सनम को पूरे देश में हर किसी से तालियां, वाहवाही मिलीं और कई पुरस्कार मिले, जिसमें सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार और सर्वश्रेष्ठ निर्देशन के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार शामिल.

फिल्म के 22 साल पूरे होने पर अजय देवगन ने फिल्म से जुड़ी कुछ पुरानी तस्वीरों से साथ एक पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने कहा कि सोचा नहीं था कि इतिहास रच देंगे.

Leave a comment