The Kerala Story को लेकर नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने दिया बड़ा बयान, कह दी ये बात

The Kerala Story  को लेकर नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने दिया बड़ा बयान, कह  दी ये बात

The Kerala Story Controversy: सुदीप्तो सेन की विवादित फिल्म द केरल स्टोरी बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म ने 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है लेकिन अभी भी फिल्म का विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। अब इस फिल्म को लेकर बॉलीवुड के जाने माने एक्टर नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने बड़ा बयान दिया है।

कोई भी फिल्म लोगों को जोड़ने में सक्षम होनी चाहिए

नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने बिना फिल्म का नाम लिए एक जाने माने न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा है कि, "मैं उनसे सहमत हूं..लेकिन अगर कोई फिल्म या उपन्यास किसी को चोट पहुंचा रहा है, तो ये गलत है..हम दर्शकों या उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए फिल्में नहीं बनाएं..."नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने आगे कहा कि, “कोई भी फिल्म लोगों को जोड़ने में सक्षम होनी चाहिए ना कि उन्हें विभाजित करने में। साथ ही ये भी कहा कि इस दुनिया में कुछ भी प्रतिबंधित करने के लायक नहीं है..लेकिन कोई फिल्म लोगों और सामाजिक सद्भाव को तोड़ने की ताकत रखती है तो ये बिल्कुल गलत है।"

फिल्म पर हुआ काफी विवाद

बताते चलें, सुदीप्तो सेन की फिल्म ‘ द केरल स्टोरी’ उन महिलाओं की कहानी है जिनका धर्म परिवर्तित करवा उन्हें आईएसआईएस में भर्ती किया जाता है।दरअसल, फिल्म के ट्रेलर में 32000 का आंकड़ा बताया गया था जिनका धर्म परिवर्तन हुआ है जिससे काफी विवाद हो गया था । विवादों के बाद फिल्म मेकर्स ने 32000 का आंकड़ा बदल दिया था। वहीं दूसरी तरफ फिल्म में अदा शर्मा ने अपनी एक्टिंग से चार चांद लगा दिए है। हर कोई उनके काम का कायल हो गया है।   

Leave a comment