Israel-Hamas War: जम्मू-कश्मीर के बडगाम में शुक्रवार की नमाज के बाद जुटी भीड़, अमेरिका-इजरायल के विरोध में लगाए नारे

Israel-Hamas War: जम्मू-कश्मीर के बडगाम में शुक्रवार की नमाज के बाद जुटी भीड़, अमेरिका-इजरायल के विरोध में लगाए नारे

Jammu and Kashmir: इजरायल और फलस्तीन के बीच लगातार 6 दिनों से जंग जारी है। शनिवार, 7 अक्टूबर से हमास के आतंकियों की और से इस जंग की शुरूआत की गई थी। इस जंग में अब तक 4000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 5000 से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं। दोनों के पक्ष में कई देश आए है। इस बीच जम्मू-कश्मीर की नमाज के बाद बडगाम में अमेरिका-इजरायल विरोधी नारे लगाए गए।

जम्मू-कश्मीर में इजरायल-अमेरिका विरोध के लगे नारे

दरअसल हमास ने इजरायल पर 5 हजार से ज्यादा रॉकेट दागने के बाद युद्ध का ऐलान किया था। जिससे समझने के लिए इजरायल ने कुछ समय लिया और अब तेजी के साथ हमास पर हमला बोल रहे है। इस जंग में अब जम्मू-कश्मीर में अमेरिका-इजरायल विरोधी नारे लगने की खबर सामने आई है। भारी मात्रा में इकट्ठा होकर लोगों ने इजरायल और अमेरिका का विरोध कर रहे है।

मदद के लिए ऋषि सुनक ने भेजा जासूस विमान

दरअसल, पीएम ऋषि सुनक ने इजरायल की मदद के लिए एक जासूसी विमान, दो युद्धपोत, तीन मर्लिन हेलीकॉप्टर और समुद्री कमांडो की एक कंपनी भेजी है। इस सैन्य पैकेज में एक पी8 विमान, निगरानी संपत्ति, दो रॉयल नेवी जहाज - आरएफए लाइम बे और आरएफए आर्गस, तीन मर्लिन हेलीकॉप्टर और रॉयल मरीन कमांडो की एक कंपनी शामिल है। ये भूमध्य सागर में स्टैंडबाय मोड पर रहेंगे। जैसे ही इजराइल को उनकी जरूरत होगी। इन्हें ज़मीन पर उतारा जाएगा।

Leave a comment