
नई दिल्ली: 9 जून से भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज में दोनों देशों के बीच 5 टी-20 मैच खेले जाएंगे। दोनों टीमों के बीच पहला मैच 9 जून को राजधानी दिल्ली में खेला जाएगा। इस सीरीज को जीतकर भारतीय टीम विश्व रिकॉर्ड बना सकती है। इस सीरीज में बीसीआई ने युवा खिलाडियों के मौका दिया है। सभी की निगाहें उन खिलाडियों पर होगी।
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को इस सीरीज का हिस्सा नहीं है। उन्हें आराम दिया गया है। अब उनकी गैरमौजूदगी में केएल राहुल को टीम की कमान सौंपी गई है। साथ ही आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने के बाद हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक को मौका दिया गया है। उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह जैसे युवा गेंदबाजों को भी टीम में शामिल किया गया है। किशन और ऋतुराज गायकवाड़ को भी मौका दिया गया है।
इस सीरीज में युवाओं को मौके देने का मतलब साफ है कि बीसीसीआई टी-20 विश्व कप के लिए एक रोड़मैच तैयार कर रही है। इस सीरीज में इन 5 खिलाडियों पर नजर रहेगी।
हार्दिक पांड्या- पिछले कुछ सालों से पांड्या का प्रदर्शन काफी ज्यादा निराशाजनक रहा है। लेकिन आईपीएल के 15वें सीजन में शानदार प्रर्दशन करते हुए गुजरात टाइटन्स को खिताब दिलाया है। साथ ही उन्होंने गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी में भी शानदार प्रदर्शन किया है।
दिनेश कार्तिक: 2019 वर्ल्ड कप के बाद टीम से बाहर होने वाले दिनेश कार्तिक क्रिकेट से भी दूर हो गए थे। यहां तक वो बीच में कमेंट्री करते हुए भी दिखाई दिए। कार्तिक ने पहले घरेलू टूर्नामेंट और फिर आईपीएल में अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया
ईशान किशन: मुंबई इंडियंस ने ईशान किशन को नीलामी में 15.25 करोड़ रुपये में खरीदा था। उनसे उम्मीद थी कि ओपनिंग में वो रोहित शर्मा के साथ मिलकर टीम तूफानी शुरुआत देंगे, लेकिन किशन नाकाम रहे। पिछले प्रदर्शन को देखते हुए मैनेजमेंट ने एक और मौका दिया है।
ऋतुराज गायकवाड़: चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए आईपीएल 2021 में ऑरेंज कैप जीतने वाले ऋतुराज गायकवाड़ को टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका मिल चुका है
उमरान मलिक: भारतीय क्रिकेट की नई सनसनी कहे जाने वाले उमरान मलिक को कप्तान राहुल सीरीज के दौरान जरूर मौका देना चाहेंगे। लगातार 150 किमी प्रति घंटा से ज्यादा की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले उमरान से भारतीय टीम को बहुत उम्मीदें हैं।
Leave a comment