
दुनियाभर के आईफोन लवर्स के आज का दिन बेहद खास है। आज ऐपल अपने नए आईफोन से पर्दा उठाने वाला है। ऐपल का यह लॉन्च इवेंट कैलिफॉर्निया के स्टीव जॉब्स थिएटर में आयोजित किया गया है।
लॉन्च इवेंट की शुरुआत भारतीय समय के हिसाब से रात 10:30 बजे होगी। उम्मीद की जा रही है ऐपल आज इवेंट में iPhone 11 के साथ ही iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max को भी लॉन्च कर सकता है।
तना ही नहीं, सूत्रों की मानें को ऐपल का यह इवेंट काफी बड़ें स्तर पर हो रहा है और आज इसमें नए आईफोन्स के अलावा और भी कई प्रॉडक्ट्स लॉन्च किए जा सकते हैं।
आईफोन्स की तरह ही ऐपल नया मैकबुक प्रो लॉन्च करने के साथ ही नए ऐपल मैक ओएस कैटलीना को भी लॉन्च कर सकता है।
ऐपल आज के इवेंट में ऐपल वॉच के लिए नया वॉचओएस 6 लॉन्च कर सकता है। इसके साथ ही कंपनी आज पहली बार आईपैड्स के लिए नया ओएस भी रिलीज करने वाली है।

Leave a comment