
नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 12वीं के परिणाम घोषित कर दिए गए है इस साल भी लड़कीयों ने बाजी मार ली है। इस साल सीबीएसई बार्ड ने दो टर्म में परीक्षा का आयोजन किया था। पहले टर्म की परीक्षा नवंबर-दिसंबर 2021 के महीने में ली गई थी, वहीं दूसरे टर्म की परीक्षा अप्रैल-जून के महीने में हुई थी। सीबीएसई बोर्ड में इस साल करीब 35 लाख छात्रों नें हिस्सा लिया था।
बता दें कि इस वर्ष की परीक्षा में 94.54 प्रतिक्षत छात्र पास हुए हैं। इस साल जवाहर नवोदय विद्यालय का रिजल्ट 98.93 प्रतिक्षत रहा है। वहीं दूसरी ओर केंद्रीय विद्यालय का रिजल्ट 97.04 प्रतिक्षत रहा है। अब केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के ओर से जानकारी दी जा रहीं है कि 10 वीं कक्षा के रिजल्ट दोपहर दो बजे तक सीबीएसई के आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित कर दिए जाएंगे। सीबीएसई की तरफ से नवंबर-दिसंबर 2021 के महीने में ली गई टर्म 1 की परीक्षा को MCQ फॉर्मेट में लिया गया था। वहीं टर्म टू की परीक्षा में डिस्क्रिप्टिव और केस-आधारित प्रश्न पूछे गए थे। पहले टर्म के रिजल्ट में छात्रों के केवल पास,फेल और ऐसेंशियल रिपीट की जानकारी दी गई थी। छात्रों के काफी लंबे इंतजार के बाद अब टर्म टू के रिजल्ट को घोषित कर दिया गया है।
इस तरह करें चेक करें अपना रिजल्ट
1 सबसे पहले digilocker.gov.in पर जाएं।
2 अब आधार नंबर और मांगी गई अन्य जानकारी सबमिट कर लॉग इन करें।
3 CBSE 12th results 2022’ फाइल पर क्लिदक करें।
4 अब आपकी स्क्रीन पर मार्कशीट नजर आएगी, अब इसे चेक और डाउनलोड कर लें।
Leave a comment