थाईलैंड की पटाखा में जबरदस्त धमाका, 23 लोगों की दर्दनाक मौत

थाईलैंड की पटाखा में जबरदस्त धमाका, 23 लोगों की दर्दनाक मौत

नई दिल्ली:  थाईलैंड के उत्तर में सुफान बुरी में एक पटाखा फैक्ट्री में बुधवार एक जबरदस्त विस्फोट हुआ है। इस हादसे में कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग टीम मौके पर पहुंची। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल, आग पर काबू पा लिया गया है। साथ ही इस हादसे की जांच में जुट गई है।    

स्थानीय न्यूज के अनुसार धमाके में लगभग 23 लोगों की मौत हो गई है। थाईलैंड के मध्य सुफान बुरी प्रांतमें स्थानीय बचाव कर्मियों ने जो तस्वीरें ऑनलाइन पोस्ट की हैं। उनमें विस्फोट की जगह को एकदम तबाह दिखाया गया है। वहीं थाईलैंड के अखबारों में मरने वालों की खबर अलग-अलग बता रहे है। साथ ही 7 लोग घायल हो गए है।

23 लोगों की मौत, 7 घायल

जानकारी के अनुसार, बैंकॉक से लगभग 120 किमी दूर उत्तर में सुफान बुरी बुधवार को दोपहर करीब 3.30 बजे एक फैक्ट्री में जबरदस्त ब्लास्ट हुआ। इस हादसे में करीब 23 लोगों की मौत हो गई। सात ही 7 लोग घायल हो गए। इस हादसे की सूचना पुलिस और रेस्क्यू टीम को दी गई। रेस्क्यू के काम में लगे लोगों के मुताबिक आग पर काबू पा लिया गया है और बचाव कर्मचारी हताहतों की सही संख्या की पुष्टि करने की कोशिश कर रहे हैं।

Leave a comment