7th October Horoscope: 7 अक्टूबर वृषभ राशिवालों के लिए लाभदायक दिन, जानें अन्य राशियों का हाल

7th October Horoscope: 7 अक्टूबर वृषभ राशिवालों के लिए लाभदायक दिन, जानें अन्य राशियों का हाल

Kal Ka Rashifal: आपका आने वाला दिन लाभदायक रहेगा या नुकसान दायक ये जानने के लिए हमें राशिफल का सहारा लेना होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि राशिफल ही हमें आने वाले दिनों के बारे में अवगत कराता है। इसलिए हम लेकर आए 7अक्टूबर का राशिफल। सोमवार यानी 7अक्टूबर को कुछ राशियों के जीवन में खुशिया आएगी तो कुछ राशियों को सावधानी बरतनी होगी। आइए जानते हैं कल का राशिफल      

मेष

मेष राशि के जातकों के लिए 7अक्टूबर का दिन नुकसानदायक रहने वाला है। कार्य क्षेत्र में  आपको किसी बात के लिए झूठा साबित करने की कोशिश होगी। यदि  ऐसा हो, तो आप उसमें अपनी बात अपने बॉस के सामने अवश्य रखें, आपके कुछ फैसले  गलत रहेंगे।

वृषभ

वृषभ राशि के जातकों के लिए कल का दिन मिश्रित रूप से लाभदायक रहने वाला है। जीवन साथी के करियर को लेकर यदि आप परेशान चल रहे थे, तो उनके लिए आप किसी व्यापार को करने के बारे में सोच सकते हैं। आपको यदि कुछ दिक्कतें चल रही थी, उसका सर आपका काम पर भी पड़ेगा।

मिथुन

मिथुन राशि के जातकों के लिए 7अक्टूबर सामान्य दिन रहने वाला है।आप किसी नए काम में हाथ आजमाने के बारे में सोच सकते हैं, जीवनसाथी से आप किसी बात को लेकर कहासुनी ना करें। नहीं तो उसका असर आपके रिश्तो पर भी पड़ेगा। आपको अपने व्यापार में  कोई नुकसान हो सकता है।

कर्क

कर्क राशि के जातकों के लिए कल का दिन अच्छा रहने वाला है, कोई कानूनी मामला यदि आपको लंबे समय से परेशान कर रहा था, तो वह  काफी हद खत्म होता दिख रहा है। आपका कोई मित्र आपके घर आ सकता हैं, परिवार के लोग आपकी बात खूब पसंद करेंगे।

सिंह

सिंह राशि के जातकों के लिए 7अक्टूबर का दिन  मिला जुला रहने वाला है। प्रेम जीवन जी रहे लोगों को अपने साथी से कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है। आप कोई नया काम कर सकते हैं। आपके सहयोगी कामों में आपका पूरा साथ देंगे और आपको अपने किसी परिवार के दूर रह रहे सदस्य की याद सता सकती है।

कन्या

कन्या राशि के जातकों के लिए 7अक्टूबर का दिन लाभदायक रहने वाला है। नौकरी को लेकर यदि आप कही बदलाव की योजना बना रहे हैं, तो वह आपके लिए अच्छी रहेगी। आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी, क्योंकि आपका डूबा हुआ धन आपको मिलने की संभावना है लेकिन कार्य क्षेत्र में आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

तुला

तुला राशि के जातकों के लिए कल का दिन लाभदायक रहने वाला है। आपको किसी वाद विवाद से दूर रहना बेहतर रहेगा, आपके धन को लेकर यदि आप योजना बनाकर नहीं चलेंगे।  तो आपको धन की कमी का सामना करना होगा।  आपको  किसी सदस्य के करियर में अच्छा उछाल देखने को मिल सकता है।

वृश्चिक

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए कल का दिन भागमभाग भरा रहने वाला है। आपके कई काम एक साथ आने से आपको खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा।  आपको अपने स्वास्थ्य पर ज्यादा ध्यान देना होगा। यदि कोई समस्या हो, तो आप उसको लेकर लापरवाही बिल्कुल ना बरतें।

धनु

धनु राशि के जातकों के लिए 7अक्टूबर का  दिन बहुत ही सावधानी से चलने के लिए रहेगा। आपके कुछ विरोधी आपको परेशान करते रहेंगे।  राजनीति में कार्यरत लोगों को  अपनी आंखों व कान खुले रखकर कामों को करना होगा।  आपको किसी सम्मान की प्राप्ति होने से आपको खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा।

मकर

मकर राशि के जातकों को कल व्यसत्ता अधिक रहेगी, उनके कामों को करने में कुछ विघ्न भी अवश्य आएंगे, लेकिन वह उनसे घबराएं नहीं, वह हिम्मत रखकर आगे बढ़े। आपकी संतान आपके लिए कोई उपहार लेकर आ सकती है, नौकरी में भी बदलाव के लिए आज दिन अच्छा होगा।

कुंभ

कुंभ राशि के जातकों के लिए कल का दिन किसी शुभ कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए रहेगा। आपकी शाखा में सम्मान में वृद्धि होगी, आप अपने घर के  कामो में कुछ बदलाव कर सकते हैं।  व्यापार  में भी आपकी आपके पार्टनर से खूब पटेगी, जिससे आप दोनों के विचार खुब काम आयेगे।

मीन

मीन राशि के जातकों के लिए कल का दिन दिक्कत को लेकर आने वाला है। आपके कामों में कुछ नए विरोधी बढ सकते हैं, जो आपको परेशानी दिखाएगें। परिवार में किसी सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर आपको भाग दौड़ करनी पड़ेगी। आप किसी मामले में वाद विवाद में ना पड़े, नहीं तो समस्या हो सकती है। जीवनसाथी के व्यवहार में आपको कुछ बदलाव लगेगा।

Leave a comment