
नई दिल्ली: दुनिया भर में डोमेस्टिक लीगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। साथ ही लोगों में टी-20 मैचों का क्रेज भी बढ़ता जा रहा है। जिसकी वजह से द्विपक्षीय क्रिकेट पर काफी असर पड़ रहा है। वहीं टेस्ट क्रिकेट का अस्तित्व खतरे में पड़ गया है। इस पर आईसीसी प्रमुख ग्रेग बार्कले ने चिंता जाहिर की है।
एक समारोह में आईसीसी के चीफ ग्रेग बार्कले ने कहा कि आने वाले दिनों में टेस्ट मैचों की संख्या कम हो जाएगी। क्योंकि डोमेस्टिक लीगों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। इसे मैनेज कर काफी ज्यादा मुश्किल हो रहा है। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा होता है तो इसका काफी बड़ा असर पड़ेगा। क्योंकि जिन क्रिकेट नेशन को द्विपक्षीय सीरीज़ की वजह से कुछ पैसा मिलता है, उनको अब कोई मदद नहीं मिल पाए।
उन्होंने कहा कि आने वाले 10-15 साल में हम देखेंगे कि टेस्ट क्रिकेट पर भी इसका असर पड़ेगा और हमें कम टेस्ट मैच देखने को मिलेंगे। उन्होंने कहा कि वाइट बॉल क्रिकेट या टी-20 क्रिकेट ही भविष्य है, हर देश इसी ओर चल पड़े हैं। इसी ओर फैन्स का भी रुख है और ब्रॉडकास्टर्स का ध्यान भी यहां है, क्योंकि यहां से ही पैसा आ रहा है।
Leave a comment