J&K News: विधानसभा चुनाव में डर फैलाने की कोशिश में आतंकवादी! पूंछ में सेना और आतंकी के बीच मुठभेड़, एक कमांडर फंसा

J&K News: विधानसभा चुनाव में डर फैलाने की कोशिश में आतंकवादी! पूंछ में सेना और आतंकी के बीच मुठभेड़, एक कमांडर फंसा

Jammu Kashmir Encounter: जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने के लिए आतंकी लगातार प्रयास कर रहे हैं। लेकिन सुरक्षाबलों की सक्रियता के कारण आतंकियों का मंसूबा सफल नहीं हो पा रहा है। पिछले कुछ दिनों में कई एनकाउंटर सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच देखने को मिला है। इस बीच रविवार सुबह जम्मू कश्मीर के पूंछ जिले के एक गांव में सुरक्षाबलों का आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरु हो गया।

जानकारी के अनुसार, इनपुट के आधार पर पुलिस और सेना ने शनिवार को पठानतीर इलाके में जॉइंट सर्च ऑपरेशन करने पहुंची थी। आतंकियों के खोजबीन के दौरान ही सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरु हो गई। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाल लिया और जवाबी कार्रवाई में जुट गई। दोनों ओर से लगातार गोलीबारी हो रही है। इसके साथ ही पूरे इलाके में अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती कर दी गई है। माना जा रहा है कि इस एनकाउंटर में किसी बड़े आतंकी संगठन का कोई बड़ा कमांडर फंसा हुआ है।  

कल तीन आतंकियों का हुआ था एनकाउंटर

शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रैली के दौरान ही बारामूला में तीन आतंकियों को जहन्नुम पहुंचा दिया था। राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडर ब्रिगेडियर संजय कन्नोथ के मुताबिक, आतंकी गतिविधि के बारे में सूचना पर उत्तरी कश्मीर जिले में पट्टन इलाके के चक टप्पर क्रीरी में सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चलाया था। खाली इमारत में आतंकवादियों ने हमारी टुकड़ियों पर गोलीबारी की थी। बाद में घेराबंदी की और माकूल जवाब दिया गया। सेना ने इस ऑपरेशन को बड़ी कामयाबी बताई थी।

चुनाव में भय फैलाने की मंशा

धारा 370 हटने के बाद हुए लोकसभा चुनाव में जम्मू कश्मीर की जनता ने बड़ी संख्या में घर से निकल कर वोट किया था। जिससे घाटी में आतंक फैलाने वालों को जोरदार तमाचा लगा था। यही कारण है कि 10 साल बाद हो रहे विधानसभा चुनाव में भय फैलाने की मंशा के साथ आतंकी लगतार भारत में घुसपैठ करने का प्रयास कर रहे हैं। हालांकि,सुरक्षबलों की सक्रियता के कारण आतंकियों का मंसूबा सफल नहीं हो पा रहा है गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव होने है। इसको लेकर सभी दलों ने प्रचार-प्रसार भी शुरु कर दिया है। शनिवार को पीएम मोदी ने भी डोडा में रैली को संबोधित किया था। जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे।

Leave a comment