दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर लगा भयानक जाम, फ्लाईओवर पर 4 घंटे तक फंसे रहे यात्री

दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर लगा भयानक जाम, फ्लाईओवर पर 4 घंटे तक फंसे रहे यात्री

Traffic In Delhi-Gurugram Border: दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर शनिवार यानी 14 दिसंबर को दोपहर करीब एक बजे से शाम पांच बजे तक वाहनों के पहिए रुक गए। दिल्ली के महिपालपुर से सरहौल बॉर्डर से होते हुए गुरुग्राम के शंकर चौक फ्लाईओवर तक लंबा जाम लग गया है। करीब चार घंटे बीत जाने के बाद भी  जाम से वाहन चालकों को जाम से राहत नहीं मिली। 
 
जाम में फंसे वाहन चालकों ने कहा कि दिल्ली के महिपालपुर में चल रहे फ्लाईओवर के निर्माण कार्य के चलते आए दिन सुबह और शाम घंटे तक इसी तरह जाम में फंसना पड़ता है। दिल्ली से लेकर गुरुग्राम तक इस जाम को खुलवाने के लिए कोई जिम्मेदार अधिकारी या पुलिसकर्मी सामने नहीं आते हैं। यात्री ने कहा समझ नहीं आता कि आखिर इसका जिम्मेदार अधिकारी कौन है? महिपालपुर से लेकर गुरुग्राम के शंकर चौक तक दिल्ली गुरुग्राम एक्सप्रेस वे पर करीब पांच से सात किलोमीटर तक लंबा जाम लगा हुआ है।  

Leave a comment