टेम्बा बावुमा ने WTC फाइनल जीतकर आलोचकों को दिया करारा जवाब, कहा- लोगों को हम पर शक

WTC Final 2025: साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया है। यह जीत न केवल 27 साल बाद आईसीसी खिताब की वापसी थी। बल्कि उस चोकर्स के तमगे को भी मिटा दिया जो वर्षों से साउथ अफ्रीकी टीम पर लगा था। इस जीत के हीरो रहे शतकवीर एडेन मार्करम और कप्तान टेम्बा बावुमा जिन्होंने न सिर्फ बल्ले से कमाल दिखाया। बल्कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के तंज का भी करारा जवाब दिया। लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेले गए फाइनल में साउथ अफ्रीका को 282 रनों का लक्ष्य मिला था। चौथे दिन जब जीत के लिए सिर्फ 69 रन चाहिए थे और 8 विकेट थे। तब ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने साउथ अफ्रीकी टीम को 'चोक' कहकर चिढ़ाया।
मार्करम-बावुमा की शानदार साझेदारी
एडेन मार्करम ने 136 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली जबकि बावुमा ने चोट के बावजूद 66 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 147 रनों की साझेदारी की जिसने ऑस्ट्रेलिया को मुकाबले से बाहर कर दिया। मार्करम ने भावुक होते हुए कहा "मुझे उम्मीद है कि अब 'चोकर्स' शब्द का इस्तेमाल साउथ अफ्रीका के लिए नहीं होगा। यह जीत हमारे लिए सिर्फ एक ट्रॉफी नहीं बल्कि सम्मान की बात है।"
बावुमा की कप्तानी का कमाल
टेम्बा बावुमा की कप्तानी इस जीत की रीढ़ रही। उन्होंने न केवल मैदान पर रणनीति बनाई। बल्कि चोट के बावजूद बल्लेबाजी में दम दिखाया। पहली पारी में 36 और दूसरी पारी में 66 रन बनाकर उन्होंने WTC फाइनल में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। न्यूजीलैंड के केन विलियमसन को पीछे छोड़ते हुए। बावुमा ने कहा "यह जीत हमारे देशवासियों के लिए है। हमने दिखा दिया कि हम किसी भी चुनौती से पार पा सकते हैं।"
ऑस्ट्रेलिया की हार और तंज का जवाब
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने हार स्वीकार करते हुए कहा "मार्करम और बावुमा ने शानदार बल्लेबाजी की। हमने मौके गंवाए और पिच बाद में सपाट हो गई।" इस जीत ने साउथ अफ्रीका को न केवल WTC चैंपियन बनाया बल्कि बावुमा को टेस्ट क्रिकेट में बिना हारे सबसे ज्यादा 9 जीत हासिल करने वाले कप्तान का रिकॉर्ड भी दिलाया।
Leave a comment