
Anupama: टीवी शो अनुपमा को इस दिनों लोगों के द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। जहां एक तरफ इस शो में माया की चाल कामीयाब होते हुए दिख रही है। वहीं दूसरी तरफ वनराज अनुपमा के बारे में एक चैंकाने वाला सवाल पूछ देता है। इसके अलावा इस बार एपिसोड में ये देखने के लिए भी मिलने वाला है कि आखिरकार 26 साल पूराना प्यार खत्म होने के कगार पर आ चुका है।
अनुज को अनुपमा के पास नहीं जाने देगी माया
आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुज बेटी से मिलने की जिद्द करता है और कहता है कि वह बस उससे मिलकर चला जाएगा। माया उसे कुछ खाने के लिए कहती है, लेकिन वह नहीं मानता है। हालांकि, अपनी बेटी के कहने पर वह खाना खाकर सो जाता है। माया मन ही मन बुदबुदाती है कि 26 साल का प्यार बेटी पर भारी पड़ गया. बेटी का प्यार आखिरकार उसे माया के पास ले ही आया। इसके बाद वह कहती है कि अब उसे अनुपमा और अनुज को अलग करने का कोई गिल्ट नहीं है, क्योंकि अनुज खुद उसके पास आया है। अब वह किसी भी कीमत पर उसे अनुपमा के पास वापस लौटने नहीं देगी। अब वह उसे अपना बनाएगी।
अनुज को आई अनुपमा की याद
माया के घर में अनुज को अनुपमा की याद सता रही है। वह सपने में अनुपमा को देखता है। आंख खुलने पर वह अपने सामने छोटी अनु को पाता है। छोटी अनु अनुज से कहती है कि उसे अपनी मां अनुपमा से मिलना है। अनुज उसे वादा करता है कि वह जरूर अनुपमा से मिलने जाएगा और फिर तीनों खुशी-खुशी साथ रहेंगे। माया ये सुनकर परेशान हो जाती है।
Leave a comment