
फादर्स डे पर शेयर किया था पोस्ट
हाल ही में अंकिता लोखंडे ने फादर्स डे के मौके पर अपने पिता के लिए दिल छू लेने वाला पोस्ट शेयर किया था। अंकिता ने फोटो शेयर करते हुए लिखा था- हैप्पी फादर्स डे, मेरे पहले हीरो को जो कि मेरे पिता रहे हैं। मैं इस समय अपनी फीलिंग्स को ठीक तरह से बयां नहीं कर पा रही हूं कि मैं आपके लिए क्या महसूस करती हूं। आई लव यू बहुत सारा। मैंने आपको कई चीजों के लिए स्ट्रगल करते देखा है पापा। जब मैं छोटी बच्ची थी, तब भी आपको स्ट्रगल करते देखती थी। पर आपने कभी अपने बच्चों को स्ट्रगल करने नहीं दिया। आपने हमें सबकुछ दिया। मुझे पंख दिए, जिससे मैं उड़ सकूं। मुझे वो सब करने दिया जो मैं जीवन में करना चाहती थी।
‘मुझे गर्व है आपकी बेटी होने पर’
आज मैं जो हूं, सिर्फ आपकी बदौलत हूं। आपने मुझे सपोर्ट किया, मुझे हिम्मत दी। मुझे याद है, जब मैंने अपनी जर्नी की शुरुआत मुंबई में की थी तो कई बार मेरे पास किराया भरने के पैसे नहीं हुआ करते थे। पर फिर आप देते थे, फिर आपके जीवन में कुछ भी समस्या क्यों न चल रही हो। क्योंकि आपने मेरे सपनों में यकीन रखा। मैं आज, पहले और हमेशा आपकी शुक्रगुजार रहूंगी। मैं आज जो भी कुछ हूं, आपकी बदौलत हूं। मैंने आपको हेल्थ से स्ट्रगल करते देखा है, पर आप स्ट्रॉन्ग हैं। मैंने जो समस्याएं अपने जीवन में देखीं, आपकी मुस्कान देखकर उनसे लड़ने की शक्ति मिली और हम लाइफ में आगे बढ़े। मुझे गर्व है आपकी बेटी होने पर। मैं आपसे बहुत बहुत बहुत प्यार करती हूं पापा। हैप्पी फादर्स डे। आपकी राजाराजेश्वरी।"
Leave a comment