WHATSAPP का धमाकेदार फीचर, जो voice note को सुन Text में करेगा TRANSCRIBE

WHATSAPP का धमाकेदार फीचर, जो voice note को सुन Text में करेगा TRANSCRIBE

The company is working on a feature:  व्हाट्सएप अक्सर अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर लेकर आता रहता है हालांकि व्हाट्सएप इन फूचर पर पहले काम करता है जो यूजर्स मांग करते है। ऐसे में एक फीचर की काफी समय से मांग की जा रही थी जिसपर कंपनी ने काम शुरू की और वह जल्द ही आपके व्हाट्सएप में देखने को मिल सकता है।

दरअसल दुनियाभर में करोड़ों लोग व्हाट्सएप का इस्तेमाल अपने पर्सनल और प्रोफेशनल कामों के लिए करते हैं। व्हाट्सएप अपनी प्लेटफार्म पर यूजर्स के लिए आए दिन नए-नए फीचर्स जोड़ते रहता है। हाल ही में पोल, ऑनलाइन स्टेटस हाइट, डीपी हाइट, कम्युनिटी समेत कई नए फीचर जोड़े हैं। अब आप चुनिंदा एंड्रॉयड बीटा यूजर्स के लिए नए फीचर रोल आउट कर रहा है। ऐसे में कंपनी एक फीचर पर काम कर रही है। इस फीचर के आ जाने से आपको लंबे वॉयस नोट सुनने की जरूरत नहीं होगी। कंपनी इसके लिए ऑडियो मैसेज ट्रांसक्राइब फीचर पर काम कर रही है और इसक पर काम पूरा होने के बाद आप अपने व्हाट्सएप पर इसे यूज कर सकते है।

Wabetainfoकी एक रिपोर्ट सामने आई है। जिसमें कंपनी एक फीचर पर काम कर रही है। इस फीचर से यूजर्स वॉयस मैसेज को टेक्स्ट में ट्रांसक्राइब कर सकते है। ये फीचर ऑडियो को सुनकर उसको टेक्स्ट मे बदल देगा। वहीं कहा जा रहा है कि शुरूआत में लिमिटेड भाषा को ही ये सपोर्ट करेगा। हालांकि इस फीचर का फाय़दा लेने के लिए आपको व्हाट्सएप की कुछ परमिशन को फॉलो करना होगा। वहीं कहा जा रहा है कि इस फीचर को पहले आईफोन और उसके बाद एंड्रायड यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा।

Leave a comment