WhatsApp यूजर्स भूल कर भी ना करें ये गलती, 66 लाख से ज्यादा अकाउंट हो चुके है बैन

WhatsApp यूजर्स भूल कर भी ना करें ये गलती, 66 लाख से ज्यादा अकाउंट हो चुके है बैन

WhatsApp June User Safety Report: IT नियम 2021 के तहत WhatsApp ने जून महीने के लिए एक सुरक्षा रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि कंपनी ने 1 जून से 30 जून के बीच 66 लाख से ज्यादा भारतीय अकाउंट्स पर बैन लगाया है। बैन की वजह कंपनी के नियमों के खिलाफ जाकर प्लेटफॉर्म पर एक्टिव रहना है। दरअसल, कंपनी ऐसे किसी भी अकाउंट को बैन कर सकती है जिसके खिलाफ उसे शिकायत मिली हो। इसके साथ ही स्पैम, धोखाधड़ी और अन्य तरीकों से कंपनी की नीति और नियम एवं शर्तों को तोड़ने वाले खातों पर भी प्रतिबंध लगाया जाता है।

जून महीने में कंपनी ने 66,11,700 अकाउंट्स को बैन किया है, जिनमें से 24,34,200 अकाउंट्स को कंपनी ने बिना किसी शिकायत के अपनी जांच के तहत बैन किया है। जून महीने में WhatsApp को 7,893 शिकायतें मिली थीं, जिनमें से कंपनी ने 337 के खिलाफ कार्रवाई की है। खातों पर कार्रवाई उन रिपोर्टों को संदर्भित करती है जहां WhatsApp ने रिपोर्ट के आधार पर उपचारात्मक कार्रवाई की है। कार्रवाई करने का मतलब है कि या तो किसी खाते पर प्रतिबंध लगा दिया गया है या पहले से प्रतिबंधित खाते को बहाल कर दिया गया है। कंपनी की यूजर सेफ्टी रिपोर्ट बताती है कि कंपनी ने मिली शिकायतों पर क्या कार्रवाई की है। इसके साथ ही कंपनी ने खुद भी यूजर्स को सुरक्षित रखने के लिए प्लेटफॉर्म पर काफी काम किया है।

ई-मेल सुविधा पर चल रहा काम

WhatsApp एक नए फीचर पर काम कर रहा है जो यूजर्स की सुरक्षा को और मजबूत करेगा। दरअसल, कंपनी ईमेल को WhatsAppअकाउंट से लिंक करने पर काम कर रही है ताकि अकाउंट को वेरिफाई किया जा सके और सुरक्षित रखा जा सके। जैसे अन्य सोशल मीडिया ऐप्स पर लॉगइन करते समय ईमेल में कोड या अन्य जानकारी जाती है, WhatsAppभी ऐसा ही कर सकता है। फिलहाल इस फीचर पर काम चल रहा है और यह कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है।

Leave a comment