Lok Sabha Election 2024: आज PM मोदी का अयोध्या में रोड शो, रामलला के करेंगे दर्शन

Lok Sabha Election 2024:  आज PM मोदी का अयोध्या में रोड शो, रामलला के करेंगे दर्शन

Lok Sabha Election 2024: देश में इस वक्त लोकसभा चुनाव चल रहे हैं। सात चरणों में से 2 चरणों के चुनाव हो गए हैं वहीं तीसरे चरण के चुनाव से पहले पीएम मोदी आज अयोध्या जाएंगे। अयोध्या में पीएम मोदी रामलला के दर्शन और पूजा-अर्चन करेंगे। कहा जा रहा पीएम मोदी शाम सात बजे रामलला के दर्शन करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी का रोड शो है सुग्रीव किले से लता मंगेशकर चौक तक। ये लगभग 2 किलोमीटर का है।

चार महीने का दूसरा रोड शो

अयोध्या में पिछले चार महीने का दूसरा रोड शो है। खबरों के अनुसार, पीएम मोदी रविवार को करीब 2.45 बजे इटावा पहुंचेंगे और 4.45 बजे धारूहेड़ा जाएंगे। जिसके बाद शाम 7 बजे पीएम मोदी अयोध्या के राम मंदिर में दर्शन करेंगे और फिर फैजाबाद संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह के समर्थन में दो किलोमीटर रोड शो करेंगे।

पांचवें चरण में डाले जाएंगे

पांचवें चरण में फैजाबाद में 20 मई को वोट डाले जाएंगे। पीएम मोदी के इस दौरे को खास बनाने के लिए भाजपा पूरी तैयारियों में जुटी हुई है। जगह जगह उनपर फूलों की वर्षा की जाएगी। बता दें, पीएम मोदी पहली बार नहीं अयोध्या में रोड शो कर रहे हैं। इससे पहले अयोध्यानगरी में जब पीएम महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के उद्घाटन के लिए पहुंचे थे उस दौरान भी रोड शो किया था।   

Leave a comment