WhatsApp कॉल को ऐसे करें रिकॉर्ड, इन टिप्स को फॉलो कर नहीं पड़ेगी किसी थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत

WhatsApp कॉल को ऐसे करें रिकॉर्ड, इन टिप्स को फॉलो कर नहीं पड़ेगी किसी थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत

Whatsapp Call Recording Tips: आज के समय में इंस्टेंट मैसेजिंग के लिए व्हाट्सऐप का यूज बढ़ गया है। इसलिए व्हाट्सऐप भी अपने यूजर्स के लिए नए-नए  फीचर्स लेकर आता रहता हैं। यूजर्स को व्हाट्सऐप चैटिंग के साथ वॉइस और वीडियो कॉलिंग का भी ऑप्शन मिलता है। लेकिन इसी के साथ आप व्हाट्सऐप पर अपनी कॉल को भी रिकॉर्ड कर सकते है।

बता दें, व्हाट्सऐप अपनी प्राइवेसी पॉलिसी के चलते यूजर्स को कॉल रिकॉर्डिंग का ऑप्शन नहीं देता है। जिसके लिए कई यूजर्स को कॉल रिकॉर्डिंग करने के लिए थर्ड-पार्टी ऐप की जरूरत पड़ती है। लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि एंड्रॉइड स्मार्टफोन यूजर्स बिना किसी दूसरे ऐप की मदद से व्हाट्सऐप कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं।

कैसे करें WhatsApp कॉल रिकॉर्ड?

व्हाट्सऐप अपने यूजर्स को कॉल रिकॉर्डिंग का ऑप्शन नहीं देता है। लेकिन बावजूद इसके आप बिना किसी थर्ड पार्टी ऐप की मदद से कॉल रिकॉर्डिंग कर सकते है। ये कमाल सिर्फ एंड्रॉइड स्मार्टफोन में मौजूद स्क्रीन रिकॉर्डिंग फीचर की मदद से हो सकता है। लेकिन इसके लिए आपको कुछ आसान टिप्स को फॉलो करना होगा।

1. सबसे पहले अपने फोन में व्हाट्सऐप खोलें। फिर जिसे कॉल करना चाहते है, उसे कॉल करें। ये कॉल वॉइस और वीडियो कॉलिंग भी हो सकती है।

2. कॉल कनेक्ट होते ही आपको स्क्रीन के ऊपर से स्वाइप करना होगा। इसके बाद आपको Quick Settings में जाना होगा।

3. इस सेटिंग में आपको Screen Recording (स्क्रीन रिकॉर्डिंग) का ऑप्शन मिलेगा। जिसे आपको टैप करना होगा।

4. इस ऑप्शन को ऑन करते ही आपका कॉल रिकॉर्ड हो जाएगा। जिसके बाद कॉल कटते ही रिकॉर्डिंग अपने आप बंद हो जाएगी।

5. अगर रिकॉर्डिंग अपने आप बंद नहीं होती है तो आपको दोबारा Screen Recording वाली सेटिंग में जाकर इसे खुद बंद करना पड़ेगा।

6. कॉल रिकॉर्डिंग देखने या सुनने के लिए आपको अपनी फोन की गैलरी या फाइल मैनेजर में जाना होगा।

Leave a comment