Instagram Teen Account: इंस्टाग्राम ने लॉन्च किया धांसू फीचर, पैरेंट्स की टेंशन होगी दूर

Instagram Teen Account: इंस्टाग्राम ने लॉन्च किया धांसू फीचर, पैरेंट्स की टेंशन होगी दूर

Instagram Teen Accounts: इंस्टाग्राम पर रील्स का ट्रेंड जब से बढ़ा है, टीनेजर्स का ज्यादातर समय सोशल मीडिया पर ही बीत रहा है। बच्चों से लेकर युवाओं तक हर कोई रील्स का दीवाना है। जिसकी वजह से माता-पिता बच्चों की ऑनलाइन सुरक्षा को लेकर परेशान हो जाते हैं। इसलिए Instagram ने इस परेशानी से निपटने के लिए एक धमाकेदार फीचर लॉन्च किया है। इंस्टाग्राम ने टीनेजर्स की ऑनलाइन सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए Instagram Teen Accounts को लॉन्च किया है।  

इस फीचर का मकसद बच्चों को हिंसक और अश्लील कंटेंट जैसे वीडियोज से बचाना है। इसी के साथ इस फीचर का फायदा माता-पिता को भी मिलेगा। इस फीचर में ऐसे टूल्स मौजूद है, जिससे माता-पिता बच्चे की ऑनलाइन एक्टिविटी पर नजर रख सकेंगे।

माता-पिता को मिलेंगी ये सुविधाएं

हाल ही में, इंस्टाग्राम ने बच्चों की ऑनलाइन सेफ्टी के हुए Instagram Teen Accounts को लॉन्च किया है। इस अकाउंट की कमान माता-पिता के हाथों में रहेगी। क्योंकि माता-पिता को इंस्टाग्राम के इस फीचर में ऐसे टूल्स मिलेंगे, जिनकी मदद से वह अपने बच्चे की इंस्टाग्राम एक्टिविटी पर नजर रख सकेंगे। 

आपका बच्चा इंस्टाग्राम पर किस-किस से बात करता हैं? उसका डेली स्क्रीन टाइम क्या है? इन सभी की जानकारी माता-पिता को आसानी से मिल सकती है। इसके अलावा माता-पिता ही सेफ्टी सेटिंग्स में बदलाव कर सकते है।

टीन अकाउंट्स में मिलेगे ये फीचर्स

टीन अकाउंट्स में स्लीप मोड का फीचर दिया गया है। जो रात 10 बजे से सुबह 7 बजे तक ऑन रहेगा। इस फीचर के ऑन होने से इंस्टाग्राम नोटिफिकेशन म्यूट रहेगे।

अश्लील कंटेंट ब्लॉक: इस फीचर के इस्तेमाल से अश्लील या हिंसक कंटेंट ब्लॉक होंगे। इसी के साथ ये कंटेंट आपकी सर्च रिजल्ट और फीड में भी दिखाई नहीं देगा।

टैग और मैंशन: केवल वही लोग बच्चों के अकाउंट को टैग कर पाएंगे। जिन्हें वे फॉलो करते हैं।

प्राइवेट अकाउंट: 13 से 17 साल के बच्चों का नया अकाउंट डिफॉल्ट रूप से प्राइवेट होगा। अकाउंट पब्लिक के लिए उन्हें माता-पिता की अनुमति लेनी होगी।

Leave a comment