
Emergency Bypass: कई लोग रात को सोते समय अपने फोन को साइलेंट रखते हैं। जिस वजह से उनकी जरूरी कॉल्स छूट जाती हैं। लेकिन फोन को साइलेंट मोड में रखना काफी आम बात हो गई है। ज्यादातर लोग अपने फोन को साइलेंट मोड में रखते हैं। ताकि उन्हें काम के दौरान या दूसरे जरूरी कामों में कोई परेशानी ना हो। लेकिन हम जो आपको ट्रिक बताएंगे इसके बाद आपके साथ ऐसा नहीं होगा। इसके बाद आपकी जरूरी कॉल्स कभी मिस नहीं होंगी। इसके लिए आपको बस अपने फोन में सेव कॉन्टैक्ट नंबर पर ये एक छोटी- सी सेटिंग करनी होगी। इसके बाद आपका फोन साइलेंट मोड पर होने के बावजूद भी बजेगा।
इमरजेंसी में काम आएगी ये सेटिंग
इमरजेंसी की हालत में ये सेटिंग काफी काम आ सकती है। मान लीजिए आपका कोई करीबी इमरेंजसी में आपको कॉल कर रहा है। लेकिन साइलेंट मोड की वजह से आपको कॉल का पता नहीं चलेगा। मगर इस सेटिंग के साथ के साथ कॉल आते ही साइलेंट मोड में भी रिंग बजना चालू हो जाएगी।
इमरजेंसी बायपास सेटिंग आपको एपल के सभी आईफोन मॉडल्स में आसानी से मिल जाएगी। लेकिन अगर आप एंड्रॉयड फोन यूज करते हैं तो आपको थर्ड पार्टी ऐप का सहारा लेना होगा।
ऐसे करें इमरजेंसी बायपास सेटिंग
1. इमरजेंसी बायपास की सेटिंग के लिए अपने फोन में सेव्ड कॉन्टेक्ट पर जाएं।
2. कॉन्टैक्ट लिस्ट में जाने के बाद वो नंबर सलेक्ट करें जिस पर ये सेटिंग करनी है।
3. अब एडिट के ऑप्शन पर क्लिक करें. थोड़ा नीचे स्क्रॉल करें।
4. आपको यहां पर रिंग टोन का ऑप्शन शो होगा। इस ऑप्शन पर क्लिक करें।
5. फिर इमरजेंसी बायपास के ऑप्शन पर जाएं और उसके टॉगल को टर्न ऑन कर दें।
6. टॉगल ऑन करने के बाद डन वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
7. इस सेटिंग के बाद आपका फोन साइलेंट मोड पर भी इन सलेक्टेड नंबर से कॉल आने पर बजेगा।
Leave a comment