Apple ने शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च किया iPhone 16e, iPhone 16 को भी छोड़ा पीछा

Apple ने शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च किया iPhone 16e, iPhone 16 को भी छोड़ा पीछा

iPhone 16e Features: आज के समय में सभी फोन यूजर्स की पहली पसंद iPhone हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए Apple ने अपनी iPhone 16सीरीज का सबसे सस्ता फोन Apple iPhone 16e लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने ऑनलाइन ही इस फोन को लॉन्च किया है। इस लॉन्च के साथ ही iPhone 16सीरीज भी पूरी हो गई है। लेकिन अब सोचने वाली बात ये है कि फोन यूजर्स को iPhone 16e और iPhone 16में से किसे खरीदना चाहिए? क्योंकि दोनों ही फोन में शानदार फीचर्स मौजूद हैं। तो आइए जानते है कि आपके लिए कौन सा ऑप्शन बेस्ट हो सकता है?

iPhone 16e के शानदार फीचर्स 

भारत में iPhone 16e की शुरूआती कीमत 59,900रुपये  है। इस फोन में आपको 128GB, 256GB और 512GB यानी 3स्टोरेज ऑप्शन्स भी मिलेगे। iPhone 16e में ब्लैक और व्हाइट के कलर ऑप्शन दिए गए है। iPhone 16e में 6.1इंच का सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा आईफोन में लेटेस्ट A18चिप दिया गया है।

वहीं, iPhone 16e में 1,200 nits  पीक ब्राइटनेस भी मिलती है। इसी के साथ iPhone 16e C1मॉडेम के साथ आता है। बता दें, यह कंपनी की तरफ से डिजाइन किया गया पहला मॉडेम है। Apple iPhone 16e में आपको 48मेगापिक्सल फ्यूजन का कैमरा मिलता है। कंपनी ने Apple iPhone 16e में 2-in-1कैमरा सेटअप दिया है।

iPhone 16के फीचर्स 

iPhone 16 में  स्लीक डायनामिक आईलैंड नॉच का डिजाइन दिया है। इसमें यूजर्स को कई कलर ऑप्शन दिए गए हैं। भारत में iPhone 16 की कीमत 79,900 रुपये हैं। अब अगर iPhone 16 और iPhone 16e की परफोर्मेंस पर नजर डाले तो दोनों ही हैंडसेट में  A18 chip का यूज किया है। इसी के साथ दोनों हैंडसेट में  Apple Intelligence (AI) फीचर्स मिलेंगे। iPhone 16 में आपको Camera Control बटन मिलता है। जो आपकी फोटोज को और ज्यादा अच्छा बनाती है।

Leave a comment