अब ट्विटर पर बिना नंबर शेयर किए कर सकेंगे ऑडियो वीडियो कॉल , एलन मस्क का बड़ा ऐलान

अब ट्विटर पर बिना नंबर शेयर किए कर सकेंगे ऑडियो वीडियो कॉल , एलन मस्क का बड़ा ऐलान

Twitter Audio Video Call: ट्विटर के सीईओ एलन मस्क आए दिन ट्विटर पर बदलाव को लेकर चर्चा में हैं। अब आने वाले दिनों में ट्विटर में एक और बड़ा बदलाव देखने को मिलने वाला है।इस बदलाव के बाद आप जल्द ट्विटर पर किसी से बिना अपना नंबर शेयर किए बगैर बात कर सकेगें।

दरअसल, एलन मस्क ने ट्विटर पर आने वाले नए फीचर के बारे में बताया है।  उन्होंने ट्विटर पर आने वाली कॉल्स और एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग सहित कई नई फीचर के बारे में बताया है। बताते चलें, पिछले साल एलन मस्क ने 'ट्विटर 2.0 द एवरीथिंग ऐप' प्लान को हरी झंडी दिखाई थी। जिसमें उन्होंने एन्क्रिप्टेड डायरेक्ट मैसेज (डीएम), लॉन्गफॉर्म ट्वीट्स और पेमेंट्स जैसी विशेषताएं होने की बात कही थी।अब एलन मस्क ने ट्विटर के नए फीचर के बारे में बताते हुए कहा कि जल्द ही ट्विटर पर किसी से भी वॉयस कॉल्स और वीडियो चैट होगी। इससे दुनिया में कहीं भी लोगों को बिना अपना नंबर दिए बात कर सकेंगे।

बताया जा रहा है कि ट्विटर कॉल फीचर माइक्र-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म को मेटा (Meta) सोशल मीडिया एप्लिकेशन फेसबुक और इंस्टाग्राम की तरह लाएगी, जिसमें उसी की तरह के फंक्शन होंगे। इसके साथ ही 11 मई से ऐप पर एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग सर्विस भी शुरू हो जाएगी। इस सर्विस से 2 लोग आपस में कन्वर्सेशन कर पाएंगे और इस कन्वर्सेशन्स को कोई थर्ड पर्सन नहीं देख पाएगा। मस्क ने ट्वीट करते हुए लिखा 'लेटेस्ट वर्जन ऐप में आप थ्रेड में किसी भी कमेंट का सीधे DM यानी डायरेक्ट मैसेज में जवाब दे सकते हैं और किसी भी Emojis का यूज करके भी प्रतिक्रिया दे सकेंगे।'

Leave a comment